india pakistan loc trade: भारत द्वारा LoC ट्रेड रोकने के फैसले से बौखलाया पाकिस्तान, आरोपों को बताया 'आधारहीन' - pakistan gets angry over india suspending loc trade and calls the accusations as basele - News Summed Up

india pakistan loc trade: भारत द्वारा LoC ट्रेड रोकने के फैसले से बौखलाया पाकिस्तान, आरोपों को बताया 'आधारहीन' - pakistan gets angry over india suspending loc trade and calls the accusations as basele


भारत सरकार ने हाल ही में पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा के उस पार से होने वाले सभी कारोबार को बंद करने का फैसला किया जिससे पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है। इस संबंध में पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा उसकी यह कार्रवाई 'आधारहीन आरोपों' पर आधारित है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने भारत के उस आरोप को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि पाकिस्तान में बैठे कुछ अराजक तत्व अवैध हथियारों, मादक पदार्थों और फेक करंसी आदि के काले कारोबार के लिए LoC ट्रेड रूट का इस्तेमाल कर रहे थे।पाकिस्तान ने भारत को सलाह देते हुए कहा है कि उसे एकतरफा फैसलों से बचना चाहिए और मुद्दों को सुलझाने के लिए सृजनात्मक तरीके अपनाने चाहिए। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय द्वारा जारी की गई एक स्टेटमेंट के अनुसार, पाकिस्तान भारत के LoC ट्रेड को रोकने के एकतरफा फैसले की निंदा करता है और उसके गलत इस्तेमाल को लेकर जो आरोप लगाए गए हैं उन्हें भी सिरे से खारिज करता है। भारत का यह आरोप कि LoC ट्रेड रूट को अराजक तत्व अवैध हथियारों, मादक पदार्थों और फेक करंसी आदि के काले कारोबार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, भी निराधार है। हम भारत से अपील करते हैं कि एकतरफा फैसले लेने से बचें और विवादित मुद्दों को सुलझाने के लिए थोड़ा सृजनात्मक रवैया अपनाएं।'पाकिस्तान की यह टिप्पणी भारत के उस फैसले के चंद दिन बाद आई है, जिसमें गृह मंत्रालय 19 अप्रैल से जम्मू-कश्मीर में LoC ट्रेड को सस्पेंड रखने का आदेश जारी किया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा की जा रही कुछ मामलों की जांच में इस बात का पता चला कि एलओसी ट्रेड करने वाले लोगों में बड़ी तादाद उनकी है जो आतंकवाद/अलगाववाद को भड़काने में शामिल प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से ताल्लुक रखते हैं।बात करें LoC ट्रेड की तो यह कारोबार दो केंद्रों के जरिए होता है जो सलमाबाद (उरी) जिला बारामूला और चक्कन दा बाद जिला पुंछ में स्थित है। कारोबार एक हफ्ते में चार दिन होता है और यह वस्तु विनिमय प्रणाली पर आधारित है और कोई शुल्क भी नहीं लगता है।


Source: Navbharat Times April 22, 2019 00:51 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */