ind vs pak tickets: ICC Cricket World Cup, India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान विश्व कप मैच के टिकट 60 हजार रुपये में बिके - india pakistan match tickets are sold up to 60 thousand indian rupee - News Summed Up

ind vs pak tickets: ICC Cricket World Cup, India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान विश्व कप मैच के टिकट 60 हजार रुपये में बिके - india pakistan match tickets are sold up to 60 thousand indian rupee


भारत ने वर्ल्ड कप के सफर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। आज हम आपको वर्ल्ड कप की कुछ ऐसी ही घटनाओं के बारे में बताएंगे जो हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी के जेहन में अब भी ताजा होंगी।साल 1975 के वर्ल्ड कप में सुनील गावसकर ने 174 बॉल्स पर केवल 36 रन बनाए थे। हालांकि वह नॉट आउट रहे लेकिन वह 60 ओवर खेल गए।साल 2007 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया जिससे भारत को वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा।साल 1975 के वर्ल्ड कप में बिशन सिंह बेदी ने पूर्वी अफ्रीका के खिलाफ 12 ओवर के स्पेल में केवल 6 रन दिए थे।साल 1983 के वर्ल्ड कप में यशपाल शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 89 रन बनाकर भारत को जीत का सौगात दिया था।साल 1983 के वर्ल्ड कप में कपिल देव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी और उनके द्वारा लिया विव रिचर्ड्स का कैच इस मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।साल 2011 के वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही लाइम लाइट चुरा ली हो लेकिन 97 रन बनाने वाले गौतम गंभीर ने ही जीत की नींव रखी थी।साल 2015 के वर्ल्ड कप में शिखर धवन की 137 रनों की पारी ने वर्ल्ड कप में पहली बार भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ काट दी।साल 1987 के वर्ल्ड कप ने चेतन शर्मा को भारत का पहला और अकेला हैट-ट्रिक बॉलर बना दिया। उन्होंने नागपुर में हुए इस मैच में लगातार न्यू जीलैंड के केन रदरफोर्ड, इयान स्मिथ और इवेन चैटफील्ड को क्लीन बोल्ड किया।भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर होने वाले आईसीसी विश्व कप-2019 मुकाबले के टिकटों की कीमत 60 हजार रुपये तक पहुंच गई। साल 2013 के बाद भारत और पाकिस्तान की टीम कूटनीतिक कारणों से सिर्फ आईसीसी और एशियाई क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित किए जाने वाले टूर्नमेंट में आमने-सामने हो पाती हैं।ब्रिटेन में लाखों की संख्या में भारतीय और पाकिस्तानी मूल के लोग रहते हैं और इसी कारण इस ‘महामुकाबले’ के लिए टिकटों की कीमत आसमान छूने लगीं। 20 हजार क्षमता वाले ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में होने वाले इस मैच के टिकट विंडो खुलने के कुछ ही घंटों में बिक गए लेकिन जिन लोगों ने उस समय टिकट खरीदा था, अब वे उन्हें बेचकर भारी मुनाफा कमा रहे हैं। ऐसे ही लोगों से टिकट लेकर उसे रीसेल (दोबारा बिक्री) करने वाली वेबसाइट-वियागोगो (वियागोगो डॉट कॉम) के मुताबिक उसके पास करीब 480 टिकट दोबारा बिक्री के लिए आए और इनमें ब्रॉन्ज, गोल्ड, प्लेटिनम और सिल्वर कटेगरी के टिकट थे।कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक ब्रॉन्ज और सिल्वर कटेगरी के टिकट उसने अब पूरी तरह बेच दिए हैं और इनकी कीमत 17 हजार रुपये से लेकर 27 हजार रुपये तक रही। वेबसाइट ने हालांकि यह नहीं बताया कि रीसेल के लिए उसने टिकट कितने में खरीदे थे लेकिन रीसेल किए गए टिकटों की कीमत उसने बताई है।शुक्रवार तक 58 गोल्ड और 51 प्लेटिनम कटेगरी के टिकट उपलब्ध थे, जिनकी कीमत 47 हजार रुपये से लेकर 62 हजार रुपये तक रखी गई है। वेबसाइट के मुताबिक उसके पास गोल्ड कटेगरी के 58 और प्लेटिनम कटेगरी के 51 टिकट उपलब्ध हैं। वेबसाइट के मुताबिक ब्रांज और सिल्वर कटेगरी के टिकटों की कीमत में पांच हजार रुपये का अंतर है। यह इसलिए है क्योंकि जो क्षेत्र शराब के लिए स्वीकृत हैं, उनके लिए अधिक मांग है।वेबसाइट ने बकायदे स्टेडियम का नक्शा बनाकर उपलब्ध टिकटों के क्षेत्र का ब्यौरा दिया है और साथ ही इस क्षेत्र में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी लिखा है। वेबसाइट के मुताबिक खरीदे गए टिकटों के बदले खरीदार को ईमेल से कंफर्म किया जाएगा और साथ ही उसे यह भी बताया जाएगा कि टिकट कब और कैसे उसके पास पहुंचेगा। वेबसाइट ने शर्तों में साफ कर दिया है कि वह एक मार्केटप्लेस है और हर मार्केटप्लेस पर टिकटों की कीमत उसके फेस वैल्यू से अधिक हो सकती है। इसका टूर्नामेंट के आयोजकों द्वारा बेचे जा रहे टिकटों के आधिकारिक कीमत से कोई वास्ता नहीं है।भारत को पाकिस्तान के बाद अफगानिस्तान और इंग्लैंड के साथ खेलना है। अफगानिस्तान के साथ होने वाले मैच के टिकटों की रीसेल वैल्यू सात से 15 हजार रुपये के बीच में है जबकि मेजबान इंग्लैंड के साथ 30 जून को होने वाले मैच के लिए टिकटों की रीसेल वैल्यू 20 से 45 हजार रुपये के बीच रखी गई है।विश्व कप में पाकिस्तान की टीम एक बार भी भारत से जीत नहीं सकी है। भारत ने अब तक दो बार (1983 और 2011) में विश्व कप जीता है जबकि पाकिस्तान ने 1992 में इमरान खान के नेतृत्व में पहली बार यह खिताब जीता था। मौजूदा विश्व कप में भारत ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं। उसे दो में जीत मिली है जबकि उसका एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारतीय टीम पांच अंकों के साथ 10 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि पाकिस्तान ने चार मैच खेले हैं और दो में हार तथा एक में जीत मिली है। उसका भी एक मैच रद्द हुआ है। यह टीम तीन अंकों के साथ आठवें स्थान पर है।


Source: Navbharat Times June 14, 2019 10:51 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */