hailstorm in delhi: what caused severe hailstorm in delhi-ncr - दिल्ली-एनसीआर में क्यों पड़े इतने ओले, मौसम विभाग ने बताया - News Summed Up

hailstorm in delhi: what caused severe hailstorm in delhi-ncr - दिल्ली-एनसीआर में क्यों पड़े इतने ओले, मौसम विभाग ने बताया


दिल्ली-एनसीआर का मौसम उस वक्त कश्मीर की वादियों जैसा हो गया, जब तेज बारिश के साथ कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के कई हिस्सों में ओले गिरे। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ओलों का आकार मटर के बराबर है। कुछ जगह पर तो इनका आकार अंगूर के बराबर भी रहा। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में ठंड भी बढ़ गई है।एनसीआर में ओले की चादर की यह खूबसूरत तस्वीर हमारे एक पाठक ने भेजी है।यह तस्वीर नोएडा सेक्टर 134 स्थित जेपी कॉसमॉस सोसायटी की है। इसे हमारी रीडर नेहा ने भेजा है।जेपी कॉसमॉस का खूबसूरत नजारा। आधे घंटे की ओलावृष्टि से रुईनुमा हुई सोसायटी। तस्वीर भेजने वाली- नेहा।ये ओले हैं, सफेद फूल या रुई के की फाहें नहीं। लोगों ने लिए खूब मज़े। तस्वीर है नोएडा सेक्टर 135 की और भेजी है एक रीडर ने।आसमान से ओले गिरे, सड़कें हुईं सफेद। कश्मीर जैसे मौसम का आनंद लेते लोगों ने धीरे-धीरे आगे बढ़ाई गाड़ियां। तस्वीर है नोएडा सेक्टर 135 की। एक रीडर ने भेजी है।नोएडा का सेक्टर 135, ओले पड़ने लगे तो कुछ ऐसा भी दिखा। इसे कैमरे में कैद किया NBT के एक रीडर ने।रुई की फाहों जैसे ओले, जब 'हरी चादर' पर गिरे। तस्वीर नोएडा सेक्टर 135 के एक दफ्तर के पास की है। एक रीडर ने कैमरे में कैद की है।नोएडा सेक्टर 123 पंचशील बालक इंटर कॉलेज के सामने का अंडरपास बारिश के साथ गिरे ओले नजारा देख शिमला नजर आया।तस्वीर देखिए, ऐसा लग रहा है मानो किसी न ओलों का पूका आनंद लिया और अपनी गाड़ी को गोल-गोल यहीं घुमाया हो। :)दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुबह से ही रंग में आ गया था। दोपहर होते होते बारिश ने उसे और भी रंगीन कर दिया।मौसम विभाग ने बुधवार को ही पूर्वानुमान जताया था कि गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।भारी बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में ठंड भी बढ़ गई है।तस्वीर में साफ देख सकते हैं कि तेज हवाओं की वजह से टूटे पेड़ों की टहनियां कारों पर गिरी पड़ी हैं।दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को जबर्दस्त बारिश और ओले पड़े। हर तरफ सड़कों पर सफेद बर्फ सी चादर बिछ गई थी। ऐसा लग रहा था जैसे कश्मीर और शिमला जैसा नजारा हो। दिल्लीवालों ने इस मौसम का जमकर लुत्फ उठाया। लेकिन सबके जेहन में एक सवाल था कि आखिर दिल्ली में इतने ओले कैसे पड़ सकते हैं? अब भारतीय मौसम विभाग IMD ) ने इसके बारे में जानकारी दी है। मौसम विभाग के अनुसार अलग-अलग दिशाओं से आने वाली हवाओं के मेल ने दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया और यहां जमकर ओले बरसे।IMD के अनुसार, जबर्दस्त ओले पड़ने के पीछे कई वजहें रहीं। IMD रीजनल सेंटर के डायरेक्टर बी पी यादव ने कहा, 'इस समय ओले पड़ना कोई अनोखी बात नहीं है।' उन्होंने कहा, 'पर कई कारणों की वजह से इस मौसम में दिल्ली-एनसीआर में जमकर ओले पड़े। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की तरफ से आने वाली हवाएं उत्तर भारत के आसमान में आकर मिलीं। इसी समय, तेज हवाएं उत्तरी क्षेत्र के मैदानी इलाके से गुजर रही थीं, जिसके कारण आसमान में निचले स्तर पर खूब सारे बादल बने। ठंडी हवाएं और कम तापमान और पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तरी भारत में बारिश और फिर बाद में भारी ओले पड़े।'मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार दोपहर के बाद आकाश साफ हो जाएगा। गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 19.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री नीचे था। बारिश के कारण दिल्ली में पलूशन में कमी आई और हवा की क्वालिटी 'मॉडरेट' हो गई और एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 176 रहा।IMD के अनुसार अगले कुछ दिनों तक कोहरे पड़ने की संभावना है। एक अधिकारी ने बताया कि अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहने की उम्मीद है और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रह सकता है। हालांकि शनिवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।


Source: Navbharat Times February 08, 2019 03:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */