gurgaon News: power workers performed - बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन - News Summed Up

gurgaon News: power workers performed - बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन


एनबीटी न्यूज, गुड़गांव : हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन सदस्यों ने मंगलवार को लंबित मांगों के समर्थन में सिटी के सभी डिविजन कार्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सुबह 9 बजे से 11 बजे तक कोई भी ऑफिशियल वर्क नहीं किया गया। इस दौरान प्रदर्शकारियों ने सरकार के विरोधी नारे लगाए। प्रदर्शन में शामिल एचएसईबी वर्कर यूनियन के वरिष्ठ प्रदेश उपप्रधान राजबीर रोहिल्ला कहा कि सरकार के साथ सहमति के बावजूद कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी की जा रही है। बिजली निगम के अधिकारी कर्मचारियों का मानसिक शोषण किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रदर्शन मे शामिल गुड़गांव सर्कल के सचिव मुकेश भ्याना ने कहा कि यदि राज्य सरकार की ओर से विद्युत कर्मचारियों की मांगों को जल्द से जल्द नहीं पूरा किया गया तो 9 अक्टूबर को जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। सर्कल सचिव ने बताया कि 23 अक्टूबर को पंचकूला में स्थित पावर मुख्यालय पर प्रदेश के सभी बिजलीकर्मियों की ओर से अपनी मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर विजय सैनी, रमेश दहिया, ओमप्रकाश, दर्शन कुमार, माजिद हुसैन, अरुण कुमार, सुरेश कुमार, राजेंद्र गोहाना, पवन गोयल, हरीश कुमार एवं सुनील कुमार सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।


Source: Navbharat Times September 26, 2018 02:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */