gurgaon News: पजेशन के लिए काट रहे चक्कर - chagrin - News Summed Up

gurgaon News: पजेशन के लिए काट रहे चक्कर - chagrin


2014 में अलॉटी ने खरीदा था प्लॉटहाई कोर्ट के दिशा-निर्देश के बावजूद नहीं मिला पजेशनएनबीटी न्यूज, गुड़गांवहूडा की लचर कार्यशाली का एक और मामला सामने आया है। सेक्टर 40 का एक अलॉटी पिछले 5 साल से लगातार हूडा ऐडमिनिस्ट्रेटर और एस्टेट ऑफिसर के चक्कर काट रहा है, लेकिन अभी तक उन्हें प्लॉट का पजेशन नहीं मिल सका है। खास बात यह है कि साल 2014 में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से भी पजेशन देने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। परेशान होकर अब अलॉटी ने सीएम विंडो पर याचिका दायर की है। यहां भी उन्हें निराशा हाथ लगती है तो वे दोबारा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।सेक्टर 50 की यूनिटेक फ्रेस्को सोसायटी में किराये के फ्लैट में रह रहे ऋषि अनेजा के मुताबिक को सेक्टर 40 में 2014 में उन्होंने कैलाश डेपथवाल से यह प्लॉट खरीदा। प्लॉट का पजेशन नहीं मिलने पर उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। राशि देने के बाद भी पजेशन नहीं मिला। अब दो दिन पहले एस्टेट ऑफिस टू के कर्मचारियों ने बताया कि इग्जेक्युटिव इंजीनियर को पत्र लिखकर पूछेंगे कि इस प्लॉट के आस-पास विकास कार्य हुए हैं या नहीं। यदि विकास कार्य हुए होंगे, तभी पजेशन नहीं दिया जाएगा। इस मामले में हूडा की एस्टेट आॅफिसर अनू श्योकंद ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो वे जांच करवाएंगी। किसी अलॉटी के प्लॉट में किसी तरह की दिक्कत नहीं है तो उसे जल्द पजेशन दिया जाएगा।


Source: Navbharat Times May 17, 2019 02:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */