girl begging to feed mother: ये तस्वीरें रुला देंगी: अस्पताल में भर्ती बीमार मां के लिए भीख मांग रही 6 साल की मासूम - 6 yearold girl has been begging to feed her mother who is admitted to a hospital i - News Summed Up

girl begging to feed mother: ये तस्वीरें रुला देंगी: अस्पताल में भर्ती बीमार मां के लिए भीख मांग रही 6 साल की मासूम - 6 yearold girl has been begging to feed her mother who is admitted to a hospital i


बीमार मां की देखभाल करती मासूमकभी-कभी कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं, जो हमें अंदर तक हिलाकर रख देती हैं। ऐसी ही एक तस्वीर कर्नाटक के कोप्पल से सामने आई है, जहां अस्पताल में भर्ती मां के इलाज के लिए 6 साल की मासूम भीख मांगती दिखाई दी। सोशल मीडिया पर जब यह तस्वीर वायरल हुई तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। मासूम और बहादुर बेटी की हर किसी ने प्रशंसा की और बीमार मां के जल्द ठीक हो जाने की प्रार्थना। इस बीच महिला और बाल कल्याण विभाग ने मामले का संज्ञान लिया और महिला के इलाज और बच्ची के पढ़ाई का जिम्मा उठाने का ऐलान किया है।दरअसल, अधिक शराब के सेवन से मां बीमार हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है। ऐसे में 6 साल की मासूम बेटी मां और परिवार को कुछ मदद करने के लिए खुद आगे आई।बताया जा रहा है कि अस्पताल परिसर में मासूम बच्ची पिछले सप्ताह से भीख मांगकर किसी भी तरह से अपनी मां और खुद का पेट भर रही थी। इस बीच कुछ लोगों ने भीख मांगती मासूम बच्ची की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दीं। जब यह तस्वीरें वायरल हुईं तो हर कोई सिहर उठा। मासूम बेटी के दर्द ने हर किसी को भीतर तक झकझोर डाला। सोशल मीडिया पर बेटी और मांग के लिए लोग दुआएं करने लगे। कुछ लोगों ने व्यक्तिगत स्तर पर सहयोग की भी कोशिश की।इस बीच महिला और बाल कल्याण विभाग की भी नजर इन तस्वीरों पर पड़ी। विभाग ने तुरंत इस पर खुद ही संज्ञान लेते हुए महिला के इलाज और बच्ची के पढ़ाई का जिम्मा उठाने का निर्णय किया है।


Source: Navbharat Times May 28, 2019 03:40 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */