जनरल बिपिन रावत और पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)आर्मी चीफ का कार्यकाल पूरा करने के बाद जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, जनरल रावत को नए पद पर नियुक्ति की सूचना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिनर के दौरान दी। जनरल रावत के लिए प्रधानमंत्री के आवास पर सोमवार रात फेयरवेल डिनर का आयोजन किया गया था। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को सीडीएस पद के सृजन की घोषणा की थी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात अपने आवास पर जनरल रावत के लिए फेयरवल डिनर का आयोजन किया, जिसमें कैबिनेट के वरिष्ठ सदस्य और सैन्य बलों के अधिकारी मौजूद थे। कैबिनेट अपॉइंटमेंट कमिटी से मुहर लगने के बाद जनरल रावत की नियुक्ति की घोषणा रात को करीब 9 बजे की गई थी।जनरल रावत भारत के पहले सीडीएस बने हैं। उनका ऑफिस साउथ ब्लॉक में ग्राउंड फ्लोर पर होगा, जबकि लुटियंस जोन में 3, कामराज मार्ग पर उनका आवास होगा, जोकि रक्षामंत्रालय के नजदीक है। रावत बुधवार को अपना कार्यभार संभालेंगे।
Source: Navbharat Times December 31, 2019 17:37 UTC