एनबीटी न्यूज, पलवल : कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत मकान पर जबरन कब्जा करने व मालिक को जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शिकायत पर एक महिला व उसके 2 बेटों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी अजीत ने बताया कि गांव सैलोटी निवासी राहुल ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने सल्लागढ़ स्थित एक मकान को वर्ष 2018 में परमाली पत्नी रोशन लाल से 18 लाख, 50 हजार रुपये में खरीदा था। मकान की रजिस्ट्री, मीटर बिल, हाऊस टैक्स सहित अन्य कागजात पीड़ित के नाम पर है। जब वह अपने मकान पर पहुंचा तो मकान पर सल्लागढ़ निवासी लीलाबती व उसके बेटे राजू व महेश ने कब्जा कर रखा था। उसने जब इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।युवक लापताएनबीटी न्यूज, फरीदाबाद : ड्यूटी के लिए निकले युवक के लापता होने की गुमशुदगी की रिपोर्ट सेक्टर-31 थाना पुलिस ने दर्ज की है। युवक का नाम आलोक सिंह है, जो गांव एत्मादपुर के निकट धीर सिंह कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता है। पहले तो परिवार के लोग उसे तलाश करते रहे, जब उसका पता नहीं चल पाया तो उसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले की जांच कर रहे हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार ने बताया कि युवक की उम्र करीब 23 साल है। उसे सार्वजनिक स्थानों पर तलाश किया, पर उसका सुराग नहीं लग पाया।
Source: Navbharat Times January 16, 2020 02:26 UTC