एनबीटी न्यूज, फरीदाबादफर्स्ट अंडर-17 वान्या क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला वान्या अकैडमी और रावल क्रिकेट अकैडमी के बीच खेला गया। इसमें वान्या अकैडमी ने रावल अकैडमी को 4 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वान्या अकैडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 119 रन बनाए। बल्लेबाज योगेश गुप्ता ने नाबाद 44, फरीद खान ने 42 और राघव बतरा ने 7 रन का सहयोग दिया। रावल अकैडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए साहिल अधाना ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया। अमन शुक्ला ने 2 और ललित भड़ाना ने 1 विकेट लिया।वहीं, 119 रन के जवाब में रावल अकैडमी की टीम 19.2 ओवरों में 115 रन पर सिमट गई। बल्लेबाज साहिल अधाना ने 24, नमन शर्मा ने 22 और आयुष शुक्ला ने 20 रन का सहयोग दिया। वान्या अकैडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पिंटू चौबे ने 2, आर्यन सिंह ने 2, बिट्टू कुमार ने 1 और फरीद खान ने 1 विकट लिया। 42 रन बनाने और 1 विकेट लेने पर फरीद खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Source: Navbharat Times January 16, 2020 02:26 UTC