एनबीटी न्यूज, सेक्टर 8 : भारतीय जनसंघ के संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर मंगलवार को सेक्टर- 8 स्थित बल्लभगढ़ क्षेत्र के विधायक मूलचंद शर्मा के कार्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। बीजेपी नेता टिपरचंद शर्मा ने ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय व एकात्म मानववाद के सिद्धांतों पर पार्टी कार्य कर रही है। उनके अंदर देश प्रेम, समर्पण और मानव जाति के कल्याण की भावना कूट-कूट कर भरी थी। इस अवसर पर पार्षद राकेश गुर्जर, प्रधान प्रेम खट्टर, निगरानी कमिटी के चेयरमैन महावीर सैनी, सुनील कौशिक, राजकुमार, दर्शन ठाकुर, वीरेंद्र मनचंदा, रवि सोनी और रवि भगत आदि ने भी श्रद्धांजलि दी।
Source: Navbharat Times September 26, 2018 02:26 UTC