एनबीटी न्यूज, पलवलराष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को होगा। इस दिन आयोग की निर्देश पर जिले के सभी कॉलेजों में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के संबंध में यूथ वोटर्स फेस्टिवल होगा। इस दौरान पोस्टर व बैनर, रेडियो, लोकल केबल चैनल और समाचार पत्रों के जरिए मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि दिव्यांगों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए कैंप लगाए जाएंगे और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। युवा मतदाताओं को आयोग की हिदायतानुसार ऑनलाइन गेम खिलवाए जाएंगे। जिले में महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए स्पेशल रजिस्ट्रेशन डेस्क लगवाए जाएंगे। बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि वह अपने संबंधित क्षेत्रों में डोर-टु-डोर सर्वे कर महिला मतदाताओं के नाम भी ज्यादा से ज्यादा शामिल करें।
Source: Navbharat Times December 31, 2019 02:26 UTC