एनबीटी न्यूज, फरीदाबाद : मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से 2008 से 2014 के बीच 8वीं से 12वीं के छात्रों को स्कॉलरशिप आवेदन फॉर्म भरने के लिए विशेष मौका दिया गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट में जिन छात्र का 2008 से 2014 में चयन हुआ था, उनमें से बहुत से किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर पाए थे। ऐसे छात्रों को अब दोबारा से आवेदन करने का मौका दिया जा रहा है। 2008 से 2012 के छात्र 29 फरवरी तक और साल 2013 से 2014 तक के छात्र 31 मार्च तक आवेदन फॉर्म बोर्ड कार्यालय में जमा करा सकते हैं। छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।
Source: Navbharat Times February 20, 2020 02:26 UTC