facebook: iPhone यूजर्स को परेशान कर रहा फेसबुक बग, अपने आप ऑन हो रहा फोन का कैमरा - News Summed Up

facebook: iPhone यूजर्स को परेशान कर रहा फेसबुक बग, अपने आप ऑन हो रहा फोन का कैमरा


Found a @facebook #security & #privacy issue. When the app is open it actively uses the camera. I found a bug in th… https://t.co/b1QpqoRZIS — Joshua Maddux (@JoshuaMaddux) 1573372036000@JoshuaMaddux @facebook Thanks for flagging this. This sounds like a bug, we are looking into it. — Guy Rosen (@guyro) 1573573609000यूजर्स की सिक्यॉरिटी और प्रिवेसी को लेकर फेसबुक एक बार फिर से सवालों के घेरे में है। दुनियाभर के कुछ आईफोन यूजर्स ने शिकायत की है कि उनके फोन का कैमरा बैकग्राउंड में अपने आप उस वक्त ऑन हो जाता है जब वे फेसबुक न्यूजफीड को स्क्रॉल कर रहे होते हैं। यूजर्स इसके बारे में सोच ही रहे थे कि उन्हें फेसबुक में एक और अजीब बात दिखी। कुछ यूजर्स ने बताया कि जब भी वे फेसबुक ऐप को ओपन कर रहे हैं, उनके फोन का कैमरा भी ऑटोमैटिकली बैकग्राउंड में ऑन हो जा रहा है।जोशुआ मैडक्स नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस बग के बारे में बताते हुए ट्वीट किया कि यह बग फेसबुक यूज करने के दौरान काफी तेजी से कैमरे का इस्तेमाल कर रहा। मैडक्स ने आगे कहा कि उन्हें यह बग ऐप में मिला जो दिखाता है कि न्यूजफीड के बैकग्राउंड में कैमरा ओपन है।फेसबुक ने यूजर्स को आ रही इस समस्या को एक बग बताया है। कंपनी के इंटीग्रिटी के वाइस प्रेजिडेंट गाई रॉजन ने एक ट्वीच कर कहा कि यह एक बग जैसा लग रहा है और कंपनी इसकी जांच कर रही है। इसके साथ ही बग की तरफ कंपनी का ध्यान आकर्षित करने के लिए उन्होंने आईफोन यूजर्स का धन्यवाद भी किया।हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही फेसबुक में बग होने की बात को माना। उन्होंने कहा कि यह बग उन्हीं यूजर्स को परेशान कर रहा है जो iOS 13 को यूज कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'हमने पाया कि हमारा आईओएस ऐप गलती से लैंडस्केप में लॉन्च हो रहा है। पिछले हफ्ते इसे ठीक करने की कोशिश में हमने गलती से एक बग को इंट्रोड्यूस कर दिया जो फोटो टैप किए जाने पर ऐप कुछ हद तक कैमरा स्क्रीन पर चला जाता है। हमारे पास इसका कोई सबूत नहीं है जिससे यह साबित हो कि इस बग के कारण कोई फोटो या विडियो अपलोड हुआ हो।'


Source: Navbharat Times November 13, 2019 10:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...