facebook dark mode: फेसबुक यूजर्स के लिए खत्म होगा 'डार्क मोड' का इंतजार, आया अपडेट - News Summed Up

facebook dark mode: फेसबुक यूजर्स के लिए खत्म होगा 'डार्क मोड' का इंतजार, आया अपडेट


Facebook testing new Design in the UK @9to5mac #facebook https://t.co/TdS05QwEFn — Martin Eastwood (@Dude64Mac) 1571002533000Awesome the new Facebook design https://t.co/5dmD5s1NVd — ▸frank⚡️ (@franklinjavier) 1571433061000सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक पर यूजर्स पिछले काफी वक्त से डार्क मोड का इंतजार कर रहे हैं। ऐंड्रॉयड पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक ने अब वेब यूजर्स के लिए डार्क मोड रोलआउट करना शुरू कर दिया है। कई फेसबुक यूजर्स ने सोशल साइट्स पर और ट्विटर पर डार्क मोड वाले फेसबुक वेब के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिनमें डार्क मोड इनेबल दिख रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि मोबाइल प्लैटफॉर्म्स पर अपने ऐप के लिए भी कंपनी जल्द डार्क मोड ला सकती है।ऐंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स को 'नए फेसबुक डिजाइन' का प्रॉम्प्ट दिखा, जिसे लेकर कहा गया है कि यह 'बड़े फॉन्ट्स और सिंपल लेआउट वाला नए स्ट्रीमलाइन वे' यूजर्स को देगा। इस नए डिजाइन के साथ ही फेसबुक ने कहा है कि अगर कोई यूजर न्यूजफीड से नेविगेट करता है तो वापस आने पर उसे वही पोस्ट दिखेगी, जहां से उसने नेविगेट किया था। अब तक यह फीड बैक करने पर रिफ्रेश हो जाती थी। कई यूजर्स ने स्क्रीनशॉट्स में दिखाया कि डेस्कटॉप पर फेसबुक का नया डार्क-मोड इनेबल डिजाइन कैसा दिख रहा है।शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स में दिख रहा है कि प्रोफाइल पेज पर सबसे ऊपर दिखने वाला नीले रंग का बार पूरी तरह गायब हो जाएगा। इसकी जगह मेसेंजर, नोटिफिकेशंस और प्रोफाइल के लिए दाईं ओर आइकन्स बने दिखाई देंगे। स्क्रीन पर बाईं ओर फेसबुक लोगो के अलावा बैक बटन यूजर्स को दिखेगा। प्रोफाइल पिक्चर भी यूजर्स को अब बीच में दिखेगी, जिसके नीचे नाम और Bio दिया रहेगा। न्यूजफीड पेज पर गौर करें तो मेन फीड में सबसे ऊपर नए आइकन दिखेंगे। इन आइकन्स के बारे में कोई डीटेल्स अब तक सामने नहीं आए हैं।नया डार्क मोड अभी कुछ यूजर्स को ही वेब पर दिखा है और सभी के लिए इसके रोलआउट होने के बाद इससे जुड़े बाकी डीटेल्स सामने आएंगे। हाल ही में फेसबुक की ओनरशिप वाले फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर iOS और ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए डार्क मोड का सपॉर्ट मिलना शुरू हो गया है। डार्क मोड इनेबल करने पर वाइट टेक्स्ट के साथ ब्लैक इंटरफेस यूजर्स को दिखने लगता है। ऐप के डायरेक्ट मेसेज, सेटिंग्स और IGTV सेक्शन में भी इस मोड का सपॉर्ट मिल रहा है। वॉट्सऐप भी डार्क मोड टेस्ट कर रहा है और जल्द फेसबुक ऐप फैमिली स्मार्टफोन यूजर्स के लिए डार्क मोड लेकर आ सकती है, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं।


Source: Navbharat Times October 21, 2019 14:59 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...