cm yogi takes meetings in gorakhpur: ठंड में कोई भी खुले आसमान के नीचे न सोने पाए: योगी - no one should be able to sleep under the open sky in the cold: yogi - News Summed Up

cm yogi takes meetings in gorakhpur: ठंड में कोई भी खुले आसमान के नीचे न सोने पाए: योगी - no one should be able to sleep under the open sky in the cold: yogi


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिदायत दी है कि ठंड आने वाली है इसलिए कम्बल व रैन बसेरों का इंतजाम पुख्ता कर लिया जाए ताकि कोई भी खुले आसमान के नीचे न सोने पाए। उन्होंने कहा कि कम्बल वगैरह की खरीद अभी से कर लेनी चाहिए। योगी ने 15 नवंबर तक सड़कों को पूरी तरह गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया है। साथ ही गोरखपुर नगर निगम की सीमा विस्तार के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की शाम गोरखनाथ मंदिर में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। योगी दोपहर में ही गोरखपुर आए थे। उन्होंने मंदिर में मत्था टेका और शाम को जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की।सीएम ने जिले में बन रहे इंटर कॉलेजों, स्टेडियम, ड्रेनेज सिस्टम, राप्ती नदी पर बन रहे पक्के घाट निर्माण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने खेलो इंडिया के तहत ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान चिह्नित करने का भी निर्देश दिया। पुलिस अधिकारियों से मुखातिब होते हुए योगी ने त्योहारों के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने और गाहे-बगाहे सघन जांच अभियान चलाने की भी हिदायत दी है।


Source: Navbharat Times October 20, 2019 20:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */