bsnl revival plan: अगले साल मार्च तक 4G सर्विसेज लॉन्च करेगा BSNL, स्थिति बेहतर होने की उम्मीद - News Summed Up

bsnl revival plan: अगले साल मार्च तक 4G सर्विसेज लॉन्च करेगा BSNL, स्थिति बेहतर होने की उम्मीद


भारत सरकार की ओनरशिप वाला टेलिकॉम ऑपरेटर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) इस वित्तीय वर्ष के अंत तक अपने यूजर्स के लिए 4G सर्विसेज रोल आउट कर सकता है। मार्च, 2020 तक कंपनी यूजर्स को बेहतर सर्विस देगी, यह बात बीएसएनएल के सीएमडी पीके पुरवार ने कही। इंडियन टेलिकॉम मार्केट में जहां दूसरे प्राइवेट कंपनियां डेटा सर्विसेज की मदद से ढेर सारा रेवन्यू जुटा रही हैं, बीएसएनएल के पास 4G स्पेक्ट्रम न होने के चलते कंपनी कमजोर स्थिति में पहुंच गई है और उसका यूजरबेस भी तेजी से घटा है।बीएसएनएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पीके पुरवार ने कहा है कि इस साल के अंत तक सरकार कंपनी को 4G स्पेक्ट्रम अलॉट कर देगी। उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि बीएसएनएल अपनी 4G सर्विसेज इस वित्तीय वर्ष के अंदर ही शुरू कर देगा। हम आशा कर रहे हैं कि इस कैलेंडर इयर के अंत तक 4G स्पेक्ट्रम भी बीएसएनएल को अलॉट कर दिए जाएंगे।' बीएसएनएल 2009 के बाद से ही घाटे में चल रहा है और 2018-2019 में कंपनी को 14,000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।अक्टूबर की शुरुआत में ही सामने आया था कि इसे दोबारा मजबूत स्थिति में लाने की रणनीति पर काम चल रहा है। इस प्लान में बेहतर पैकेज देना भी शामिल है, वॉलेंटरी रिटायरमेंट स्कीम (वीआरएस), 4G स्पेक्ट्रम अलोकेट करना और बीएसएनएल के साथ मौजूदा असेट्स का मॉनेटाइजेशन करना भी इसका हिस्सा हैं। इस प्लान की प्रगति को लेकर पुरवार ने कहा कि करीब एक सप्ताह में ही पूरा प्लान तैयार हो जाएगा और सामने आएगा। कंपनी अपने कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं कर रही थे, जिसपर सीएमडी ने कहा कि उन्हें दीपावली से पहले सैलरी दे दी जाएगी।पुरवार ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि टेलिकॉम सेक्ट एक चुनौती भरे दौर से गुजर रहा है। सभी ऑपरेटर बेहद कम अमाउंट यूजर्स से लेने की वजह से वित्तीय रूप से भी चुनौतीपूर्ण स्थिति में हैं। ऊपर से बीएसएनएल के साथ कई पुराने मामले भी जुड़े हैं जिसमें बड़ी संख्या में वर्क-फोर्स भी है। इसका समाधान रिवाइवल पैकेज के जरिए किया जाएगा। हमें उम्मीद है कि अगले कुछ सप्ताह में इस पैकेज को पब्लिक किया जा सकता है।' बता दें, घाटे में चल रही बीएसएनएल ने 4जी स्पेक्ट्रम आबंटन को लेकर 2015 में सरकार को आवेदन दिया था और वीआरएस पैकेज के बारे में मंजूरी मांगी थी जो 2009 से लंबित है।


Source: Navbharat Times October 21, 2019 17:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...