हाइलाइट्स साउथ अफ्रीका की मजांसी सुपर लीग में खेल रहा दोनों हाथ से बोलिंग करने वाला खिलाड़ीकेप टाउन ब्लिट्स की टीम के खिलाड़ी हैं ग्रगोरी माहलोकवाना, दोनों हाथ से ले रहे विकेटफैन्स को हैरत में डाल रही है ग्रेगोरी के दोनों हाथों से बोलिंग की करने की यह कलाफिलहाल साउथ अफ्रीका में घरेलू और लीग क्रिकेट ही खेल रहे हैं 24 वर्षीय ग्रेगोरीक्रिकेट के खेल में आए दिन नए-नए चमत्कार देखने को मिलते हैं। टी20 फॉर्मेट के आने से जैसे-जैसे क्रिकेट प्रतिस्पर्धी होता जा रहा है वैसे-वैसे इस खेल में हैरतअंगेज कारनामा करने वाले नए-नए खिलाड़ी भी खूब चर्चित हो रहे हैं। इन दिनों साउथ अफ्रीका में मजांसी सुपर लीग खेली जा रही है। इस लीग में केप टाउन ब्लिट्स की टीम में एक ऐसा भी बोलर है, जो दोनों हाथों से बॉल करने में माहिर है।दोनों हाथों से बोलिंग करने में माहिर इस गेंदबाज का नाम है- ग्रेगोरी माहलोकवाना। ग्रेगोरी स्लो लेफ्ट आर्म स्पिन और राइट आर्म स्पिन दोनों तरह की बोलिंग आराम से कर लेते हैं। अपने पिछले मैच में जब वह डरबन हीट के खिलाफ मैच खेलने उतरे तो उन्होंने दोनों हाथों की बोलिंग में एक-एक विकेट अपने नाम किया।मजांसी सुपर लीग के टि्वटर हैंडल पर इस मैच के उनके विकेट लेने वाले दोनों विडियो पोस्ट किए गए हैं। ये विडियो फैन्स को खूब रास आ रहे हैं। इस मैच में सबसे पहले ग्रेगोरी को 8वें ओवर में बोलिंग का मौका मिला, तो वह अपने दाएं हाथ से स्पिन बोलिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सेरेल इरवी को आउट कर पविलियन भेजा।इसके बाद अपने अगले ओवर (पारी के10वें) में उन्होंने बोलिंग करने के लिए बाएं हाथ को चुना। इस बार ग्रेगोरी माहलोकवाना ने डरबन हीट के कप्तान डेन विलास को बोल्ड कर दिया। यह उनका दूसरा विकेट था। इस मैच में ग्रेगोरी ने 3 ओवर बोलिंग कर 26 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। ग्रेगोरी की टीम ने यह मैच 10 रन से अपने नाम किया। ग्रेगोरी फिलहाल साउथ अफ्रीका के घरेलू क्रिकेटर ही हैं, जिन्होंने अभी तक 6 फर्स्ट क्लास, 25 लिस्ट A और 20 टी20 मैच ही खेले हैं।
Source: Navbharat Times November 18, 2019 14:56 UTC