भारत में टेलिकॉम ऑपरेटर्स के बीच बढ़ते कॉम्पिटीशन के चलते डेटा प्लान तेजी से सस्ते हुए हैं। भारत में रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन तीन बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर्स हैं और तीनों ही 300 रुपये से कम में 2 जीबी डेली डेटा वाले प्लान ऑफर करते हैं। रिलायंस जियो के भारत में आने के बाद अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस भी प्लान्स का हिस्सा बन गए हैं। आइए देखते हैं कौन से हैंएयरटेल के 249 रुपये वाले प्लान में 2 जीबी डेली 4G/3G मोबाइल डेटा यूजर्स को मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को 100 डेली एसएमएस के साथ अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और रोमिंग कॉल्स भी मिलती हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 जीबी है। 249 रुपये के इस प्लान में एयरटेल के डिजिटल कंटेट स्ट्रीमिंग ऐप एयरटेल टीवी और Wynk का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।रिलायंस जियो कस्टमर्स को 200 रुपये से कम में 2 जीबी डेली डेटा मिल जाता है। 198 रुपये के प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए 2 जीबी डेली मोबाइल डेटा मिलता है। बाकी बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। साथ ही यूजर्स को 100 डेली एसएमएस और कंपनी की डिजिटल ऐप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड का एक्सेस 28 दिनों के लिए दिया जाता है।वोडाफोन के पास 28 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान है जो डेली 2 जीबी डेटा ऑफर करता है। इस प्लान की कीमत 255 रुपये है। इस प्लान में कस्टमर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉइस कॉलिंग मिलती है। यूजर्स को 100 एसएमएस रोज मिलते हैं और वोडाफोन प्ले ऐप का सब्सक्रिप्शन भी इतने ही दिनों के लिए मिल जाता है।
Source: Navbharat Times April 02, 2019 04:18 UTC