afg vs wi t20i: अफगानिस्‍तान ने किया हिसाब बराबर : जीती टी-20 सीरीज - afghanistan has won the t20i series against west indies - News Summed Up

afg vs wi t20i: अफगानिस्‍तान ने किया हिसाब बराबर : जीती टी-20 सीरीज - afghanistan has won the t20i series against west indies


सलामी बल्‍लेबाज रहमान उल्‍ला गुरबाज की तूफानी पारी के बाद सूझबूझ भरी गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्‍तान ने टी-20 सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में वेस्‍ट इंडीज को 29 रन से हराकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्‍टेडियम में अफगानिस्तान ने लगातार दूसरी बार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 'मैन ऑफ द मैच' गुरबाज की आतिशी पारी (52 गेंदों पर 79 रन) की मदद से 156 रन का स्‍कोर खड़ा किया। जवाब में वेस्‍ट इंडीज निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 127 रन ही बना सकी।वनडे सीरीज 0-3 से हारने के बाद अफगान टीम पहला टी-20 मैच भी हार गयी थी, मगर उसने जोरदार वापसी करते हुए टी-20 सीरीज जीत ली। लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी वेस्‍ट इंडीज की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे लेंडल सिमंस तीसरे ओवर में स्पिनर मुजीब उर्रहमान की गुगली पर बोल्‍ड हो गए। वह 11 गेंदों पर सिर्फ सात रन बना सके। स्‍कोर में अभी तीन ही रन जुड़े थे कि ब्रैंडन किंग भी मात्र एक रन बनाकर मध्‍यम तेज गेंदबाज नवीन उल हक की एक नीची रहती गेंद पर बोल्‍ड हो गए।आठवें ओवर में पिछले मैच के हीरो करीम जनात ने लेविस (16) को पगबाधा आउट कर अपनी टीम को बड़ी कामयाबी दिलाई। तेजी से रन बनाने के दबाव में 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर शिमरॉन हेटमेयर (11) अफगान कप्‍तान राशिद खान का शिकार बन गए। अब विंडीज की उम्‍मीदें होप और कप्‍तान कायरन पोलार्ड पर लगी थीं। होप ने नौवें ओवर में मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 43 गेंद पर तीन चौकों और एक छक्‍के की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया।वेस्‍ट इंडीज को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिये 46 रन बनाने थे। इसी बीच, पोलार्ड 18वें ओवर में नवीन उल हक की गेंद पर ऊंचा शॉट खोलने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर नजीबउल्‍ला जादरान को कैच दे बैठे। उन्‍होंने 11 गेंदों में 11 रन बनाए।19वें ओवर की पहली गेंद पर नईब ने जमकर खेल रहे होप (52) को एक्‍स्‍ट्रा कवर पर असगर अफगान के हाथों कैच आउट कराकर विंडीज की उम्‍मीदें तोड़ दीं। मैच के आखिरी ओवर में हक ने जेसन होल्‍डर (06) के रूप में अपना तीसरा विकेट लिया। अफगानिस्‍तान की तरफ से हक ने तीन विकेट लिए। जबकि एक-एक विकेट मुजीब उर्रहमान, जनात, नईब और राशिद के खाते में गया।इसके पूर्व, विकेटकीपर बल्‍लेबाज रहमान उल्‍ला गुरबाज ने अपनी तूफानी पारी के दौरान किसी भी कैरेबियाई गेंदबाज को नहीं बख्‍शा और मैदान में हर तरफ करारे शॉट जमाये। मात्र 12 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई (00) और वन डाउन करीम जनात (02) के पवेलियन लौटने के बावजूद गुरबाज ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम जादरान के साथ स्कोर को 44 रन तक पहुंचाया लेकिन तभी जादरान (01) रन आउट हो गए।गुरबाज ने असगर अफगान के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 37 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। अफगान (24) रन बनाकर ब्रैंडन किंग के हाथों कैच आउट हुए। दूसरे छोर पर गुरबाज ने आक्रामक तेवर बरकरार रखे। वह 16वें ओवर में तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्‍स की एक फुलटॉस गेंद पर चोटिल हो गए। मगर उन्‍होंने बल्‍लेबाजी जारी रखी और दो चौके और इतने ही छक्‍के और जड़े। गुरबाज 17वें ओवर में पोलार्ड की एक वाइड गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में डीप पॉइंट पर लपके गए। उन्‍होंने अपनी पारी के दौरान छह चौके और पांच छक्‍के जड़े। वेस्‍ट इंडीज की तरफ से विलियम्‍स, शेल्‍डन कॉटरेल और कीमो पॉल ने दो-दो विकेट लिए।


Source: Navbharat Times November 17, 2019 18:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */