actor Hrithik Roshan: 'सुपर 30' पर हावी हुआ रितिक-कंगना विवाद, बढ़ी रिलीज डेट - hrithik roshan twitted that his film super 30 release date has been changed - News Summed Up

actor Hrithik Roshan: 'सुपर 30' पर हावी हुआ रितिक-कंगना विवाद, बढ़ी रिलीज डेट - hrithik roshan twitted that his film super 30 release date has been changed


https://t.co/aUzmDdf9yP — Hrithik Roshan (@iHrithik) 1557404698000Kangana Ranaut responds to Hrithik Roshan’s statement: https://t.co/8oMxTfvb3v — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) 1557411384000बॉलिवुड में ऐक्‍टर रितिक रोशन और ऐक्‍ट्रेस कंगना रनौत के विवाद को भले ही काफी टाइम हो गया हो लेकिन अक्‍सर यह विवाद किसी न किसी रूप में उभरता ही रहता है। हाल ही में जब रितिक रोशन की फिल्‍म 'सुपर 30' की रिलीज डेट आगे बढ़ी तो कंगना रनौत ने इसपर भी रितिक रोशन को खूब खरी खोटी सुनाई। बता दें कि पहले रितिक की फिल्‍म ' सुपर 30 ' और कंगना की फिल्‍म 'मेंटल है क्‍या' एक ही तारीख पर रिलीज होने वाली थी।बता दें कि रितिक की फिल्‍म 'सुपर 30' पहले कंगना रनौत की फिल्‍म 'मेंटल है क्‍या' के साथ ही 26 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन विवादों के चलते 'सुपर 30' की डेट आगे बढ़ा दी गई। हाल ही में रितिक ने फिल्‍म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की जानकारी के साथ ही एक नोट भी शेयर किया था। रितिक ने लिखा कि वह अपनी फिल्‍म को किसी भी तरह के मीडिया सर्कस से प्रभावित नहीं करना चाहते।यही वजह है कि उन्‍होंने फिल्‍म की रिलीज डेट को आगे शिफ्ट करने का फैसला किया है। रितिक ने लिखा कि ऐसा करने के पीछे मेंटल टॉर्चर से भी बचना है। उन्‍होंने लिखा कि फिल्‍म बनकर तैयार हो चुकी है। ऐसे में उन्‍होंने अपने प्रड्यूसर्स से फिल्‍म की डेट शिफ्ट करने और जल्‍दी ही चेंज हुई डेट की घोषणा करने की रिक्‍वेस्‍ट की है। रितिक ने अपने नोट में यह भी लिखा है कि बीते कुछ सालों से वह जिस तरह का विवाद झेल रहे हैं वह एक तरह का शोषण है। लेकिन इतना कुछ होने के बावजूद वह चुप हैं तो इसलिए कि शायद एक वक्‍त ऐसा आएगा कि लोग ऐसी बातों पर ध्‍यान नहीं देंगे।रितिक की 'सुपर 30' की रिलीज डेट के शिफ्ट होने वाले ट्वीट पर मेसेज पर कंगना ने कहा कि वह यह सबकुछ सहानुभूति लेने के लिए कर रहे हैं। कंगना ने यह भी लिखा कि फिल्‍म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाए जाने के बारे में मधु मेंनताना और एकता कपूर ने यह निर्णय लिया था कि रितिक की फिल्‍म की रिलीज डेट शिफ्ट होगी बल्कि उनकी फिल्‍म 'मेंटल है क्‍या' त‍य डेट पर 26 जुलाई को रिलीज होगी।कंगना ने लिखा -'पता नहीं क्‍यों रितिक ने इतना भावुक कर देने वाला मेसेज पोस्‍ट किया है। बहरहाल मैं तो खुश हूं कि मेंटल है क्‍या सोलो रिलीज होगी।' कंगना ने यह भी लिखा 'एकता कपूर के इस फैसले का वह काफी सम्‍मान करती हैं क्‍योंकि फिल्‍म इंडस्‍ट्री पर तो पुरुषों का वर्चस्‍व हावी है। ऐसे में फिल्‍म की डेट शिफ्ट करवा पाना आसान काम नहीं था। मैं उनके साहस का सम्‍मान करती हूं।'


Source: Navbharat Times May 09, 2019 15:27 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */