Zomato के टॉप मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव: CEO पद से हटे दीपिंदर गोयल, अब किसके हाथ में कंपनी की कमान? - News Summed Up

Zomato के टॉप मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव: CEO पद से हटे दीपिंदर गोयल, अब किसके हाथ में कंपनी की कमान?


इटरनल (पहले जौमेटो) ने एक बड़े लीडरशिप बदलाव के तहत यह ऐलान किया है। जोमैटो और ब्लिंकिट की पेरेंट कंपनी इटरनल के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल ने कंपनी में ग्रुप CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है। दीपिंदर गोयल ने शेयरहोल्डर की मंजूरी मिलने पर पद छोड़ दिया है। इसके साथ ही अल्बिंदर ढींडसा को तुरंत प्रभाव से इटरनल का नया ग्रुप CEO नियुक्त किया गया है। इटरनल ने एक्सचेंज को दी फाइलिंग में Q3 रिजल्ट और ग्रुप सीईओ के पद से दीपिंदर गोयल के इस्तीफा देने की जानकारी दी।An important update on leadership changes at Eternal. pic.twitter.com/CALn2QQFWE — Deepinder Goyal (@deepigoyal) January 21, 2026गोयल ने शेयरहोल्डर्स को एक लेटर लिख कहीं ये बातएक लेटर में गोयल ने कहा कि हाल ही में मैं कुछ नए आइडियाज की तरफ आकर्षित हुआ हूं जिनमें काफी ज्यादा रिस्क वाली खोज और एक्सपेरिमेंट शामिल हैं। ये ऐसे आइडियाज हैं जिन्हें इटरनल जैसी पब्लिक कंपनी के बाहर ही आजमाना बेहतर होगा।Rupees Vs Dollar: रुपये की लगी वाट! डॉलर के मुकाबले दिन के सबसे निचले स्तर 91.74 रुपये पर पहुंचा, क्या है वजह ? ढींडसा लेंगे ऑपरेशन से जुड़े फैसलेगोयल ने बताया कि अब ऑपरेशन से जुड़े फैसले ढींडसा लेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रुप सीईओ के तौर पर, वह रोजाना के काम, ऑपरेशन की प्राथमिकताओं और बिजनेस के फैसलों की ज़िम्मेदारी संभालेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि ब्लिंकिट के अधिग्रहण से लेकर ब्रेकइवन तक का सफर उन्होंने ही संभाला था और वह ग्रुप CEO के तौर पर “इटरनल को लीड करने में पूरी तरह सक्षम हैं”। इस बदलाव के तहत, गोयल के सभी अनवेस्टेड स्टॉक ऑप्शन एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्शन (Esop) पूल में वापस चले जाएंगे।Atal Pension Yojana: गुड न्यूज! अगले 5 साल तक मिलता रहेगा योजना का फायदा, केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरीEternal Q3 Results FY26 : कैसे रहे कंपनी के वित्तीय नतीजे?


Source: NDTV January 21, 2026 12:50 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */