Xiaomi India: Xiaomi to launch new product on july 15 in india: khow more about this - 15 जुलाई को शाओमी लॉन्च करेगी नया प्रॉडक्ट, जानें क्या होगी खासियत - News Summed Up

Xiaomi India: Xiaomi to launch new product on july 15 in india: khow more about this - 15 जुलाई को शाओमी लॉन्च करेगी नया प्रॉडक्ट, जानें क्या होगी खासियत


चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी भारत में जल्द ही एक नया प्रॉडक्ट लॉन्च करने वाली है। ऐमजॉन पर नजर आए एक टीजर से पता चलता है कि नया प्रॉडक्ट एक वायरलेस हेडफोन होगा, जिसे प्राइम डे सेल में लॉन्च किया जाएगा। ऐमजॉन प्राइम डे सेल 15 जुलाई को शुरू होगी और 48 घंटे तक चलेगी।ऐमजॉन पेज के टीजर के मुताबिक, शाओमी का यह वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन बेस लवर्स के लिए तैयार किया गया है। इसमें यूजर्स को फास्टेस्ट कनेक्टिविटी और बेहतर रेंज मिलगी। इतना ही नहीं, कंपनी का दावा है यह हेडफोन इपिक बैटरी लाइफ के साथ आएगा, जो कि गेमिंग, वर्कआउट, म्यूजिक और मूवी के लिए पर्फेट होगा।यह पहली बार नहीं है, जब शाओमी के वायरलेस हेडफोन के बारे में कोई जानकारी सामने आई हो। कंपनी ने भारत में अपनी 5वीं सालगिरह के सेलिब्रेशन के तौर पर 5 'सरप्राइज' देने का भी ऐलान किया था। कंपनी की वेबसाइट पर भी एक बैनर में 'चेंज द वे यू लिसेन द म्यूजिक' लिखा नजर आ रहा है। ऐसे में प्राइम डे सेल के टीजर से यह कंफर्म हो गया है कि इसे जल्दी ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।बता दें कि कंपनी जल्द ही अपना किलर फ्लैगशिप फोन Redmi K0 भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे तेज फोन है। बात की जाए खासियत की तो रेडमी K20 प्रो में 6.39 इंच का ऐमोल्ड फुल HD+ डिस्प्ले 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ दिया गया है। ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलने वाले इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.9 प्रतिशत है। फोन में फ्लैगशिप क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 8GB तक की रैम दी गई है।बात की जाए कैमरे की तो रेडमी K20 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा (48MP+13MP+8MP) सेटअप मिलता है। साथ ही, फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 4000mAh बैटरी दी गई है, जो 27W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm जैक जैसे ऑप्शन भी मिल जाते हैं। इस स्मार्टफोन को ग्लेशियर ब्लू, फ्लेम रेड और कार्बन फाइबर ब्लैक कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया गया है।


Source: Navbharat Times June 29, 2019 17:12 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */