World Cup 2019: बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद मलिंगा आएंगे श्रीलंका, ये है वजह - News Summed Up

World Cup 2019: बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद मलिंगा आएंगे श्रीलंका, ये है वजह


नई दिल्ली, जेएनएन। ICC Cricket World Cup 2019: श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2019 में कुछ दिन टीम से बाहर रहेंगे। लसिथ मलिंगा कुछ दिन के लिए टीम को छोड़कर वतन वापस आ रहे हैं। मंगलवार (आज) को खेले जाने वाले मैच के बाद लसिथ मलिंगा श्रीलंका वापस आएंगे।श्रीलंका का सामना आज बांग्लादेश से है। हालांकि, इस मैच में सुबह से बारिश हो रही है। इस वजह से टॉस भी नहीं हो रहा है। लेकिन, इस बीच लसिथ मलिंगा के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मलिंगा की मदन इन लॉ यानी सास का निधन हो गया है। यही कारण है कि वे श्रीलंका उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आएंगे।श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, "लसिथ मलिंगा बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने के बाद टीम का साथ छोड़ देंगे क्योंकि उनकी सास का निधन हो गया है। मलिंगा की सास कांति परेरा का अंतिम संस्कार 13 जून गुरुवार को कोलंबो के बरने रेमंड फ्यूनरल होम में होगा।” इसी के लिए मलिंगा ब्रिस्टल से सीधे श्रीलंका आएंगे।ये भी पढ़ेंः EXCLUSIVE: World Cup से बाहर नहीं हुए हैं शिखर धवन, जानिए नया अपडेट35 वर्षीय लसिथ मलिंगा श्रीलंका से दूसरे ही दिन इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे जहां लंदन में श्रीलंकाई टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है। श्रीलंका ने अब तक इस टूर्नामेंट में 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक मैच जीता है जबकि एक मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा है। वहीं, श्रीलंका को न्यूजीलैंड के हाथों एक मैच में करारी हार झेलनी पड़ी है।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Vikash Gaur


Source: Dainik Jagran June 11, 2019 10:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...