World Cup 2019: क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हुआ है ये 'अमंगल'नई दिल्ली, जागरण स्पेशल। ICC Cricket World Cup 2019: मंगलवार दिन एक बार फिर क्रिकेट प्रेमी और वर्ल्ड कप देखने वालों के लिए खराब रहा। जितना फैंस दुखी हैं उससे कहीं ज्यादा वो टीम परेशान हैं जिनका मैच रद हुआ है। दरअसल, ब्रिस्टल में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के 16वें मैच को बिना टॉस फेंके रद करना पड़ा है। इस तरह बांग्लादेश और श्रीलंका को मैदान में उतरे बिना एक-एक मिला है लेकिन कोई भी इस बात से खुश नहीं है।वर्ल्ड कप के 40 साल से ज्यादा के इतिहास की बात करें तो ऐसा पहली बार हुआ है जब इस टूर्नामेंट में तीन मैच रद हुए हैं। इससे पहले वर्ल्ड कप के 11 सीजन खेले जा चुके हैं। लेकिन कभी भी इतनी संख्या में मैच बेनतीजा या फिर रद नहीं हुए हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि एक ही हफ्ते में तीन मैच रद हुए हैं, जिसमें से दो मैच श्रीलंकाई टीम के हैं। वर्ल्ड कप में आगे इस अमंगल को कोई भी टीम नहीं चाहेगी कि ऐसा हो।साल 2019 के वर्ल्ड कप की बात करें तो अब तक 16 मैच हुए हैं, जिनमें से दो मैच बिना टॉस हुए रद हुए हैं, जबकि एक मैच कुछ ओवर खेले जाने के बाद बेनतीजा रहा है। इसमें श्रीलंका बनाम पाकिस्तान (7 जून, ब्रिस्टल), साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज (10 जून, साउथैंप्टन) और बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (11 जून, ब्रिस्टल) शामिल हैं, जो बेनतीजा रहे हैं। इस तरह इन टीमों को एक-एक मैच का एक-एक मिला है।अब तक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स की बात करें तो इससे पहले साल 1992 के वर्ल्ड कप में 2 मैच रद हुए थे। इसके अलावा साल 2003 के विश्व कप में भी दो मैचों का ही नतीजा नहीं निकला था। लेकिन, इस बार ये रिकॉर्ड दो हफ्तों से कम समय में ही टूट गया है। आने वाले कुछ दिनों में कई मैचों पर बारिश का साया है। ऐसे में वर्ल्ड कप में बारिश 11वीं टीम बनकर आई है जो अब तक 3 मुकाबले जीत चुकी है।वर्ल्ड कप में कब-कब कितने मैच रहे हैं बेनतीजा या रदवर्ल्ड कप 1975 - 0वर्ल्ड कप 1979 - 1वर्ल्ड कप 1983 - 0वर्ल्ड कप 1987 - 0वर्ल्ड कप 1992 - 2वर्ल्ड कप 1996 - 1वर्ल्ड कप 1999 - 1वर्ल्ड कप 2003 - 2वर्ल्ड कप 2007 - 0वर्ल्ड कप 2011 - 1वर्ल्ड कप 2015 - 1वर्ल्ड कप 2019 - 3** इंग्लैंड और वेल्स में वर्ल्ड कप 2019 जारी हैलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Vikash Gaur
Source: Dainik Jagran June 11, 2019 15:00 UTC