भारत से जीत के लिए मिले 133 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने ठीक शुरुआत की और उसकी ओपनर एलिसा हीले और बेथ मूनी ने पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े. टीम के 67 के कुल स्कोर पर वह पूनम को ही कैच दे बैठीं. टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में दीप्ति शर्मा के आखिरी ओवरों में बनाए गए रनों का अहम योगदान रहा. दीप्ति और जेमिमाह रॉड्रिगेज (26) ने टीम को 100 के आंकड़े पर पहुंचाया. यहां रॉड्रिगेज पवेलियन लौट लीं और टीम का भार दीप्ती पर आ गया, जिसे उन्होंने बखूबी निभाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया.
Source: NDTV February 21, 2020 12:26 UTC