Winter session: rajya sabha disputed over rafale deal house adjourned till tomorrow - विंटर सेशन: राफेल पर संसद में हंगामा, राज्यसभा दिन भर के लिए स्थगित - News Summed Up

Winter session: rajya sabha disputed over rafale deal house adjourned till tomorrow - विंटर सेशन: राफेल पर संसद में हंगामा, राज्यसभा दिन भर के लिए स्थगित


राफेल मुद्दे पर लेकर संसद में विपक्ष और सरकार के बीच घमासान जारी है। राज्यसभा और लोकसभा में बुधवार को एक बार फिर जमकर हगंमा शुरू हुआ, जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा में भी कांग्रेस के कुछ सांसद स्पीकर की वेल के पास आकर हंगामा करने लगे।विंटर सेशन में अब तक ठीक से कामकाज नहीं हो पाया है। हंगामे के कारण सदन स्थगित करने से परेशान होकर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मंगलवार को कहा भी था कि स्कूली बच्चे इससे बेहतर व्यवहार करते हैं। राज्यसभा में सरकार की तरफ से विजय गोयल ने जैसे ही अपनी बात रखनी शुरू की, संसद में हंगामा शुरू हो गया। भारी शोर-शराबे के बाद आखिरकार सभापति वेंकैया नायडू ने दिन भर के लिए सदन स्थगित कर दिया।विजय गोयल ने राफेल मुद्दे पर बयान को गलत तरीके से पेश करने का आरोप आनंद शर्मा पर लगाया। जवाब में कांग्रेस सदस्य हंगामा करने लगे। गोयल ने कहा कि मैंने कांग्रेस की माफी की मांग की थी न कि राहुल गांधी की। राहुल गांधी लोकसभा सदस्य हैं और मैं यह बात जानता हूं। कांग्रेस की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि सदन की कार्यवाही चले, ऐसा ही कांग्रेस चाहती है।लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस राफेल पर जेपीसी जांच चाहती है। टीएमसी के सदस्यों ने संसद में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया। टीडीपी सांसदों ने भी गांधी प्रतिमा के सामने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए प्रदर्शन किया।


Source: Navbharat Times December 19, 2018 06:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...