ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि स्वेटर या गर्म कोट पर आखिर रोएं क्यों उठते हैं और अपने कपड़ों पर रोएं आने से कैसा रोका जा सकता है. नए कपड़ों को रोएं से ऐसे बचाएंसर्दियों के कपड़े नाजुक होते हैं इसलिए उनकी देखभाल भी थोड़ी अलग तरह से करनी पड़ती है. हम जैसे बालों के लिए कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं वैसे ही ऊनी कपड़ों को भी सॉफ्ट रखने के लिए फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल किया जाता है. Advertisementगर्म कपड़ों पर सीधे प्रेस रखने के बजाय स्टीम (भाप) का इस्तेमाल करें या कपड़े के ऊपर एक सूती रूमाल रखकर प्रेस करें. इसकी जगह सूती कपड़े के बैग या पुराने तकिए के कवर का इस्तेमाल करें.
Source: NDTV December 27, 2025 15:31 UTC