Winter Diseases: सर्दियों के मौसम में बेहद आम हो जाती हैं ये 5 बीमारियां! - News Summed Up

Winter Diseases: सर्दियों के मौसम में बेहद आम हो जाती हैं ये 5 बीमारियां!


Winter Diseases हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो पर्यावरण के ठंडा होने के साथ शरीर की गर्मी में गिरावट आती है। कभी-कभी शरीर को इन नई जलवायु परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाने में समय लग सकता है जो लोगों को सर्दी की विभिन्न बीमारियों के प्रति संवेदनशील बना सकता है।नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Winter Diseases: चिलचिलाती धूप, पसीना और उमस से राहत देने के लिए सर्दी का मौसम आ चुका है। यह साल का वो समय है जब लोग सर्द हवाओं और धुंद में कई कप अदरक की चाय और कॉफी पी जाते हैं। हालांकि, यह मौसम गर्मी से राहत तो देता है, लेकिन साथ ही लाता है कुछ बीमारियों और इंफेक्शन का ख़तरा, जो आपकी खुशी को चिड़चिड़ाहट में बदल देता है।हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें, तो पर्यावरण के ठंडा होने के साथ शरीर की गर्मी में गिरावट का अनुभव होता है। कभी-कभी, शरीर को इन नई जलवायु परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाने में समय लग सकता है, जो लोगों को सर्दी की विभिन्न बीमारियों के प्रति संवेदनशील बना सकता है।भारत में सर्दी का मौसम शुरू होते ही बढ़ जाती हैं ये आम बीमारियां1. आम ज़ुकाम और बुख़ारसर्दी और खांसी सर्दी के मौसम की सबसे आम बीमारी है, जिसका लोग काफी आसानी से शिकार हो जाते हैं। एक्पर्ट्स के अनुसार, बदलते मौसम या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से कम प्रतिरक्षा वाले बच्चों पर सीधा असर पड़ सकता है। कमज़ोरी, नाक बंद, छींकना, सिरदर्द, शरीर में दर्द, खांसी आदि सामान्य सर्दी और फ्लू के कुछ सबसे आमलक्षण हैं।2. टॉन्सिल्सटॉन्सिल तब होते हैं, जब गले के पीछे दो अंडाकार आकार के टिशू पैड्स में सूजन आ जाती है। इस सूजन की वजह से टॉन्सिल बढ़ जाते हैं, जिससे गले में जलन और दर्द होता है। जिसकी वजह से आगे चलकर खाना खाने या पानी पीने में भी दर्द होता है। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, हवा में मौजूद वायरस और बैक्टीरिया टॉन्सिल के संक्रमण के पीछे की वजह होते हैं।3. कान का इंफेक्शनसर्दी के मौसम में अत्यधिक ठंड और नमी से भी कान के इफेक्शन का जोखिम बढ़ता है। तीव्र कान का संक्रमण सर्दी की एक आम समस्या है, जो रातों-रात हो सकती है। इसलिए ज़रूरी है कि इसकी जल्द से जल्द पहचान कर ली जाए। कान का बंद होना और खुजली के साथ-साथ दर्द भी सर्दी से संबंधित समस्या का प्राथमिक लक्षण है।4. जोड़ों में दर्दहालांकि, सर्दियों में जोड़ों के दर्द के पीछे कोई वैज्ञानिक या चिकित्सा प्रमाण नहीं है, लेकिन कई लोग हैं जो विशेष रूप से इससे पीड़ित रहते हैं। हालांकि, गठिया से पीड़ित लोगों के लिए भी ऐसा नहीं कहा जा सकता है क्योंकि वे गंभीर जोड़ों के दर्द का अनुभव करते हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों का दावा है कि सर्दियों के मौसम में वायुमंडलीय दबाव में गिरावट के साथ शरीर में 'पेन रिसेप्टर्स' अधिक संवेदनशील हो जाते हैं। जिसकी वजह से टिशूज़ में सूजन आ जाती है और जोड़ों में दर्द होने लगता है।5.


Source: Dainik Jagran November 13, 2021 01:42 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...