Wing Commander Abhinandan Varthaman: आईएसआई ने करीब 40 घंटे तक विंग कमांडर अभिनंदन को किया था टॉर्चर - after having 4 hours in pakistan army custody the isi tortured wing commander abhinandan for 40 h - News Summed Up

Wing Commander Abhinandan Varthaman: आईएसआई ने करीब 40 घंटे तक विंग कमांडर अभिनंदन को किया था टॉर्चर - after having 4 hours in pakistan army custody the isi tortured wing commander abhinandan for 40 h


IAF विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की पूरी यूनिट का बदला गया नामXविडियो: IAF के साथियों ने विंग कमांडर अभिनंदन के साथ ली सेल्फी और फोटोग्राफ्सXएयरफोर्स की लेडी ऑफिसर जिसने की अभिनंदन की मददXमिग 21 से वाघा सीमा तक विंग कमांडर अभिनंदन की यात्राXइंडियन एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान जब पाकिस्तान की कस्टडी में थे तो चंद घंटों में ही उन्हें इस्लामाबाद से रावलपिंडी ले जाया गया थ। वह करीब 4 घंटे ही पाकिस्तान आर्मी की कस्टडी में थे और करीब 40 घंटे पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई ने उनसे पूछताछ की, टॉर्चर किया और भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च ऐंड ऐनालिसिस विंग) को लेकर कई कॉमेंट भी किए।डिफेंस मिनिस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन का विमान जब पाकिस्तान में गिरा तो पहले अभिनंदन इस्लामाबाद में पाकिस्तान आर्मी की कस्टडी में थे। लेकिन यहां करीब वह 4 घंटे ही थे और उसके बाद उन्हें आईएसआई के लोग इस्लामाबाद से रावलपिंडी ले गए, जहां आईएसआई की इन्वेस्टिगेशन सेल ने उन्हें करीब 40 घंटे स्ट्रॉन्ग रूम में रखा। वहां उन्हें टॉर्चर किया गया और जानकारी निकालने की कोशिश की गई।इस दौरान लगातार उनकी आंखों में पट्टी बांधकर रखी गई थी और वह कुछ भी नहीं देख पा रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, अभिनंदन ने इंडियन एयर फोर्स के अधिकारियों को बताया कि उन्हें बस यह समझ आ रहा था कि उन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा रहा है और वह जगह देख नहीं पा रहे थे क्योंकि आंखों में पट्टी बांधी गई थी।सूत्रों ने बताया कि अभिनंदन के मुताबिक, वह जितने वक्त पाकिस्तान आर्मी की कस्टडी में थे, तब उनके साथ कमोबेश सही तरीके से बर्ताव किया गया, लेकिन आईएसआई ने उनसे जानकारी निकलवाने के लिए उन्हें हर तरीके से टॉर्चर किया। जब अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में गिरे तब उन्हें पकड़ने के लिए राइफल की बट से उनके माथे पर मारा गया और आंख के ऊपर जो कट का निशान है, यह उस वजह से आया। लेकिन दायीं आंख के चारों तरफ जो गहरा काला निशान है और आंख में चोट है वह आईएसआई के टॉर्चर का नतीजा है।सूत्रों के मुताबिक, अभिनंदन ने यह भी बताया कि उनसे पूछताछ के दौरान यह भी कहा गया कि वह भले ही अपने बारे में कुछ जानकारी नहीं दे रहे हों, लेकिन इंडियन मीडिया के जरिए उन्हें उनके परिवार से लेकर उनके पिता के रिटायर्ड एयर फोर्स ऑफिसर होने और उनके घर के पते तक सारी जानकारी मिल गई है।पाकिस्तान ने अभिनंदन का जो चाय वाला विडियो रिलीज किया उस बारे में अभिनंदन ने बताया कि वह विडियो सही है जिसमें वह कह रहे हैं, 'द टी इज फनटैस्टिक (चाय बेहद बढ़िया है)।' हालांकि अभिनंदन ने दूसरे विडियो को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि वह फर्जी विडियो है।बताया जा रहा है कि अभिनंदन को छोड़ने के बाद पाकिस्तान ने जो 1 मिनट 23 सेकंड का विडियो रिलीज किया उस बारे में अभिनंदन ने कहा कि यह उनकी आवाज नहीं है और यह उन्होंने कभी नहीं कहा। इस छोटे से विडियो में 15 से ज्यादा कट हैं जिसमें अभिनंदन पाकिस्तान आर्मी की तारीफ करते और इंडियन मीडिया की आलोचना करते सुनाई दे रहे हैं। भारत वापसी के बाद अभिनंदन का एयर फोर्स के सीनियर अधिकारियों के साथ डीबीफ्रिंग सेशन हुआ। जिसमें एक ही सवाल कई बार पूछे गए, घुमा-फिराकर पूछे गए ताकि कोई भी चूक ना हो और सुरक्षा से किसी भी तरह का कोई समझौता ना हो।सूत्रों के मुताबिक अभिनंदन को आईएसआई वापस करने को तैयार नहीं थी और जब पाकिस्तान पर चौतरफा दबाव पड़ा, तब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने हस्तक्षेप किया और अभिनंदन को भारत को वापस सौंपने का फैसला हुआ। आईएसआई वाले पूछताछ के दौरान और टॉर्चर करते वक्त कई बार अभिनंदन से यह कह रहे थे, 'तुम्हें तुम्हारी रॉ भी नहीं बचा पाएगी।' भारत वापस आने के बाद अभिनंदन का न्यूरो ट्रीटमेंट और आंखों का ट्रीटमेंट हुआ है। अभी उनकी मेडिकल कैटिगरी डाउन कर दी गई है लेकिन जल्द ही इसका रिव्यू किया जाएगा।


Source: Navbharat Times May 15, 2019 22:16 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */