Wheat Variety: गेहूं की एचडी 2967 किस्म की करें बुवाई, कम समय में मिलेगी 26.4 क्विटंल/एकड़ उपज! - News Summed Up

Wheat Variety: गेहूं की एचडी 2967 किस्म की करें बुवाई, कम समय में मिलेगी 26.4 क्विटंल/एकड़ उपज!


बुवाई की विधिइस किस्म की बुवाई करते वक्त किसानों के लिए कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है. गेहूं की इस किस्म की बुवाई के लिए आपको एक पंक्ति से दूसरी पंक्ति की दूरी लगभग 20 सेंटीमीटर रखनी चाहिए. उर्वरक की मात्रागेहूं की इस उन्नत किस्म के लिए उर्वरक की मात्रा 60:24:16 (ना: फा: पो) किग्रा. एचडी 2967 किस्म की सिंचाईगेहूं की इस उन्नत एचडी 2967 किस्म को 5 से 6 सिंचाई की आवश्यता होती है. गेहूं की उन्नत किस्म एचडी 2967 का बीजअगर आप गेहूं की उन्नत किस्म एचडी 2967 को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास ऑनलाइन ऑप्शन भी उपलब्ध है.


Source: Dainik Jagran October 15, 2024 22:14 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...