वॉट्सऐप पर लाइव लोकेशन करें ट्रैकऑटो डाउनलोडिंग बंद करके बचाएं फोन की स्टोरेजदुनिया के सबसे पॉप्युलर मेसेजिंग ऐप WhatsApp ने हाल ही में 200 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि सोशल मीडिया ऐप्स पर यूजर्स के मामले में अब वह सिर्फ फेसबुक से पीछे है। वॉट्सऐप का इस्तेमाल सबसे ज्यादा भले ही चैटिंग के लिए किया जाता हो, लेकिन इसमें ऐसे कई फीचर्स हैं जो आपके लिए बड़े काम के साबित हो सकते हैं। वॉट्सऐप के जरिए आप मेसेज भेजने के साथ ही किसी की लाइव लोकेशन ट्रैकिंग और ऐसे ही कई जरूरी काम कर सकते हैं।वॉट्सऐप के जरिए आप अपनी लोकेशन भेज सकते हैं या फिर किसी और से लोकेशन को मंगाकर उसकी लाइव ट्रैकिंग कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले चैट ओपन करें। फिर अटैचमेंट वाले आईकन पर टैप करें। Location पर टैप करें। फिर Share Live Location पर टैप करके अपनी लोकेशन किसी कॉन्टेक्ट को भेज दें। यहां आप तय कर सकते हैं कि सामने वाले को आपकी लोकेशन कितनी देर के लिए दिखती रहे।अगर आप किसी ग्रुप या कांटेक्ट के मैसेज से परेशान हो गए हैं और उन्हें ब्लॉक नहीं करना चाहते तो वॉट्सऐप में आपको Mute का ऑप्शन भी मिलता है। इसके लिए वॉट्सऐप की होम स्क्रीन पर जाएं। चैट को टैप करके रखें। ऊपर की तरफ आपको कई ऑप्शंस दिखाई देंगे। इन्हीं में से म्यूट के ऑप्शन को चुन लें। आप किसी को भी 8 घंटे, 1 हफ्ता या 1 साल के लिए म्यूट कर सकते हैं। ऐसा करने पर आपको इन लोगों के मेसेज तो मिलते रहेंगे, लेकिन उनका नोटिफिकेशन दिखाई नहीं देगा।इसके लिए कंप्यूटर के इंटरनेट ब्राउजर पर web.whatsapp.com ओपन करें।वेबसाइट पर एक QR कोड दिखाई देगा।इस QR कोड को अपने वॉट्सऐप मोबाइल ऐप से स्कैन करें।अब आपके कंप्यूटर पर वॉट्सऐप चलने लग जाएगा।वॉट्सऐप पर आने वाली तस्वीरें और विडियोज आपके फोन की स्टोरेज का काफी हिस्सा इस्तेमाल करती हैं। हालांकि अगर आप वॉट्सऐप के ऑटो डाउनलोड फीचर को बंद कर देंगे तो फोन की काफी स्टोरेज बचाई जा सकती है। इसके लिए वॉट्सऐप की Settings में जाएं > Data Usage में जाएं। अब Media Auto Download वाले ऑप्शन में No Media सिलेक्ट कर लें।हाल में वॉट्सऐप ने प्रोफाइल पिक्चर को कॉपी करने, फोन की गैलरी में सेव करने या शेयर करने पर रोक लगा दी है। वॉट्सऐप का यह अपडेट फिलहाल बीटा यूजर्स को मिल रहा है। हालांकि ग्रुप्स के लिए वॉट्सऐप का यह फीचर अभी भी उपलब्ध है और ग्रुप आइकन को सेव या शेयर किया जा सकता है।
Source: Navbharat Times February 13, 2020 05:37 UTC