Shareबीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि देश को प्रेम करना जरूरी है. राहुल गांधी सुधर तब जाएंगे जब देश को प्रेम करेंगे, जब गरीबों के बारे में सोचेंगे. सुधर तब जाएंगे जब लगेगा कि राष्ट्र सर्वोपरि है, 65 साल इन्हें मौका मिला पर किया क्या? बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुवा ने कहा कि देश की जनता जो सोच रही है ये (राहुल गांधी) उसके बिल्कुल उलट सोच रहे हैं. देश की जनता सोच रही है कि विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री जी ने जो संकल्प लिया है हम उसमें योगदान देंगे और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए जुट गई है और ये उसको बांटने के चक्कर में जातिगत जनगणना करके, ये देश को कमजोर करने के बारे में सोच रहे हैं.
Source: NDTV December 06, 2023 01:46 UTC