1 /13 इस हफ्ते खूब रोमांटिक रहेंगे इन राशियों के लोगइस पूरे हफ्ते प्रेम के कारक ग्रह शुक्र कर्क राशि में रहेंगे। इनके साथ मंगल भी कर्क राशि में ही संचार करेंगे। सप्ताह के अंत में सूर्य भी कर्क राशि में आएंगे। ग्रहों की इस स्थिति से इस हफ्ते कुछ राशियों में प्रेम की बरसात होगी। लेकिन कई ऐसी भी राशियां हैं जिनमें प्रेम के बादल तो छाएंगे लेकिन बरसात की आस में भी हफ्ता गुजर जाएगा। देखिए आपके लिए प्रेम के मामले में जुलाई का यह सप्ताह कैसा रहेगा ऐस्ट्रॉलजर नंदिता पांडेय के साथ।
Source: Navbharat Times July 10, 2021 05:58 UTC