7 /13 कन्या राशि : कोई भी जोखिम लेने से बचेंगुरु की दृष्टि से मौलिक विचार से लाभ होगा। मंगल की नजर से शारीरिक कष्ट और चोट-चपेट की आशंका बन रही है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, इस महामारी से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें। मानसिक उलझन आपको परेशान कर सकती है। इस सप्ताह विरोधियों से तनाव हो सकता है। मान-सम्मान के प्रति सजग रहें। घर और ऑफिस में सोच-समझ कर बोलें, अन्यथा आपको हानि हो सकती है। परिस्थितियों के आकलन में भूल से क्षति की आशंका है। पारिवारिक सौहार्द में कमी आ सकती है। किसी भी प्रकार का जोखिम न लें। लॉकडाउन में आध्यात्म में रुचि बढ़ेगी। अल्पकालिक निवेश या सौदों से हानि की आशंका बन रही है। समस्याओं से सीखें, उसका प्रचार न करें।शुभ रंग- भूराशुभ अंक- 4,5
Source: Navbharat Times June 01, 2020 00:56 UTC