Wedding Card printing in Jail: a jail at lucknow where you can order the printing of wedding cards - लखनऊ की आदर्श जेल, जहां आप छपवा सकते हैं शादी के कार्ड - News Summed Up

Wedding Card printing in Jail: a jail at lucknow where you can order the printing of wedding cards - लखनऊ की आदर्श जेल, जहां आप छपवा सकते हैं शादी के कार्ड


ये हैं कीमतेंअगर आपके घर में शादी हैं और मेहमानों को दिए जाने वाले आमंत्रण कार्ड की छपाई के लिए किफायती और अच्छी जगह ढूंढ रहे हैं तो राजधानी लखनऊ स्थित आदर्श कारागार आपके लिए सबसे सटीक साबित होगी। यहां आप कम दामों में कार्ड छपवाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ भारत अभियान के हित में भी अपना योगदान दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि कारागार में औसतन 12 रुपये प्रति कार्ड की दर से शादी के आमंत्रण पत्र की छपाई कराई जा रही है।दरअसल, गोसाईंगंज में बनी आदर्श कारागार प्रदेश की इकलौती ऐसी जेल है, जहां सरकारी कार्यालयों में इस्तेमाल से बाहर हो चुके रद्दी कागज को मंगवाया जाता है और फिर उसे नया रूप देकर पुनः कार्यालयों में उपयोग के लिए भेजा जाता है। जेल अधीक्षक आरएन पाण्डेय कहते हैं कि यह प्रदेश की पहली और इकलौती ऐसी जेल है जहां वेस्ट कागज को रीसाइकल किया जाता है। यह सारा काम जेल के बन्दी ही करते हैं। जिसका उन्हें पारिश्रमिक भी दिया जाता है।वहीं कारागार में तैनात डेप्युटी जेलर और उद्योग प्रभारी अंजुली वर्मा बताती हैं कि इस जेल में विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों से रद्दी कागज जैसे- रफ पन्ने, पुराने अखबार, प्रयोग से बाहर हो चुका अन्य कागजी सामान लाया जाता है। जिन्हें बंदियों की मदद से रीसाइकल कर के तैयार की गई स्टेशनरी को ऑर्डर के मुताबिक विभिन्न कार्यालयों में बिक्री के लिए भेजा जाता है।वर्तमान में यहां निरुद्ध बन्दी वाजिद अली की निगरानी में 14 लोग जिला जेल, लखनऊ और डीआईजी रेंज लखनऊ के कार्यालय से आए कुल 700 फाइल के ऑर्डर के निर्माण में लगे हुए हैं।


Source: Navbharat Times February 09, 2019 02:59 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */