Weather Update : दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में छाया कोहरा, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हालदिल्ली के साथ नोएडा ग्रेटर नोएडा फरीदाबाद गुरुग्राम और सोनीपत में दिन की शुरूआत जबरदस्त कोहरे के साथ हुई है। इस कारण लोगों को लोगों को अपने रोजपर्रा के काम करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।नई दिल्ली, जेएनएन। सोमवार को उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में दिन की शुरूआत कोहरे के साथ हुई। आगामी दिनों में कुछ पहाड़ी इलाकों में बारिश होने की संभावना है जिसके कारण मैदानी इलाकों में ठंड का असर देखने को मिलेगा। उधर, पिछले दस दिनों में दो तूफान दस्तक दे चुके हैं, जिस कारण कई दक्षिणी राज्यों में लोगों को भारी बारिश और तेज हवाओं का सामना करना पड़ा। हालही में आया बुरेवी तूफान अब और कमजोर होकर निम्न दबाव में बदलने जा रहा है। नीचे जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज-दिल्ली-एनसीआर में कोहरे के साथ दिन की शुरूआतदिल्ली के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत में दिन की शुरूआत जबरदस्त कोहरे के साथ हुई। इस कारण लोगों को अपने रोजमर्रा के काम करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस कारण सड़कों पर भी वाहनो की गति काफी धीमी रही और लोग अपने कार्यालय थोड़ी देरी से पहुंचे।#WATCH | A dense layer of fog envelops the national capital; visuals from Sardar Patel Marg in New Delhi. pic.twitter.com/wTQIjvoolyहिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रियहिमाचल प्रदेश में पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है जिस कारण राज्य में शीतलहर तेज हो गई है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ हिमपात शुरू हो गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है और निचले क्षेत्र के लोगों को बारिश का सामना करना पड़ा सकता है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में पश्चिमी वक्षोभ 10 दिसंबर कर सक्रिय रह सकता है।डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran December 07, 2020 04:10 UTC