Weather Update: आने में देरी कर रहा मानसून, यहां तो 13 साल में सिर्फ 1 बार समय पर पहुंचा - News Summed Up

Weather Update: आने में देरी कर रहा मानसून, यहां तो 13 साल में सिर्फ 1 बार समय पर पहुंचा


Weather Update: आने में देरी कर रहा मानसून, यहां तो 13 साल में सिर्फ 1 बार समय पर पहुंचानई दिल्ली, जेएनएन। अभी ज्यादा समय नहीं गुजरा है, जब खबर आयी थी कि इस बार मानसून सामान्य रहेगा। फिर कुछ ही दिन बाद मौसम विभाग ने कहा कि इस बार मानसूनी बारिश कम हो सकती है। स्काई मेट के बाद अब फिर मौसम विभाग ने इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून के 4-6 दिन देरी से पहुंचने की बात कही है। जानकारी के लिए बता दें कि केरल में मानसून पहुंचने की तय तारीख 1 जून है और 29 जून तक यह राजधानी दिल्ली पहुंच जाता है।यह तो हुई तय तारीख की बात। अगर आपको भी यही लगता है कि मानसून इसी तरह से आगे बढ़ता है और देश को तर-बतर करता है तो, आप गलत हैं। पिछले कई वर्षों से मानसून समय पर नहीं पहुंचता है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ही बात करें तो पिछले 13 साल में सिर्फ एक बार ही मानसून तय समय पर पहुंचा है। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि इस दौरान मानसूनी हवाओं के आने में देरी और सूरज से बढ़ती तपिश के चलते गर्मी परेशान करेगी।हालांकि, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली है। तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरने से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। यह राहत कितने दिन और रहेगी इसकी कोई गारंटी नहीं ले सकता। देर-सबेर ही सही, सूरज की तपिश बढ़ेगी और लोगों का जीना मुहाल करेगी। भोपाल की बात करें तो यहां मानसून पहुंचने का समय 13 जून है, लेकिन पिछले 13 वर्षों में सिर्फ एक बार ही यह समय पर यहां पहुंचा है। विज्ञानियों का कहना है कि मानसून में देरी के कारण 25 मई से 2 जून तक भीषण गर्मी पड़ेगी।आमतौर पर अप्रैल-मई के महीनों में गर्मी चरम पर रहती है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून के करीब एक हफ्ते की देरी से केरल पहुंचने की संभावना है। इस वजह से मध्यप्रदेश में मानसून के लिए जरूरी नमी मिलने में भी देरी होगी।भोपाल में किस साल कब आया मानसूनवर्ष माह तारीख 2006 जून 29 2007 जून 28 2008 जून 14 2009 जून 28 2010 जून 17 2011 जून 22 2012 जुलाई 4 2013 जून 11 2014 जुलाई 7 2015 जुलाई 22 2016 जून 21 2017 जून 26 2018 जून 27लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Digpal Singh


Source: Dainik Jagran May 17, 2019 07:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */