Vodfone Idea Loss: वोडाफोन-आइडिया को पहली तिमाही में 4,873.9 करोड़ रुपये का घाटा - vodafone idea losses 4,873.9 crores in first quarter of 2019-20 - News Summed Up

Vodfone Idea Loss: वोडाफोन-आइडिया को पहली तिमाही में 4,873.9 करोड़ रुपये का घाटा - vodafone idea losses 4,873.9 crores in first quarter of 2019-20


देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन-आइडिया को 30 जून को समाप्त हुई पहली तिमाही में 4,873.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि उसे वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 4,881.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।वोडाफोन ग्रुप की भारतीय इकाई तथा आइडिया सेल्यूलर का विलय 31 अगस्त, 2018 को पूरा हुआ था। जून तिमाही में वोडाफोन-आइडिया की आय घटकर 11,269.9 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 11,775 करोड़ रुपये रही थी।वोडाफोन-आइडिया के सीईओ बालेश शर्मा ने कहा, 'हम अपनी रणनीति के अनुरूप काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक मुनाफा नजर नहीं आ रहा है। जैसे-जैसे हम अपने नेटवर्क को इंटीग्रेट कर रहे हैं, अधिकतर सर्विस एरिया में हमारे ग्राहकों के डेटा एक्सपीरियंस में सुधार हो रहा है।'उन्होंने कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही तक अपने सिनर्जी टार्गेट को पूरा करने की राह पर अग्रसर है।


Source: Navbharat Times July 26, 2019 13:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */