चीन की कंपनी वीवो ने अपने स्मार्टफोन Vivo Y12 का 3GB रैम वाला वेरियंट लॉन्च किया है। वीवो ने कुछ हफ्ते पहले ही Vivo Y12 का 4GB रैम वाला वेरियंट भारत में लॉन्च किया था। 3GB रैम वाले वेरियंट में 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। रैम और स्टोरेज के अलावा Vivo Y12 के इस नए वेरियंट में पिछले महीने लॉन्च हुए वेरियंट जैसे ही स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। 3GB रैम वाले वेरियंट की कीमत 11,990 रुपये है।Vivo Y12 में 6.35 इंच (16.15 सेंटीमीटर) का Halo फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 1, 544 x 720 पिक्सल है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। स्मार्टफोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 फीसदी है। स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी है और यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9.0 Pie पर चलता है। अगर डिजाइन की बात करें तो स्मार्टफोन के बैक में मिरर फिनिश दिया गया है। Vivo Y12 स्मार्टफोन दो कलर में आया है। यह स्मार्टफोन Helio P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है।इस स्मार्टफोन के बैक में ऑर्टिफिशल इंटेलीजेंस (AI) ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। वहीं, 8 और 2 मेगापिक्सल के कैमरे भी स्मार्टफोन के बैक में दिए गए हैं। अगर सेल्फी की बात करें तो फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में लगा फ्रंट-फेसिंग कैमरा पोट्रेट Bokeh और AI फेस ब्यूटी को सपॉर्ट करता है। अगर कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो वीवो के इस स्मार्टफोन में 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ V5.0, एफएम रेडियो, माइक्रोयूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं।
Source: Navbharat Times July 01, 2019 12:33 UTC