आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने हाथरस पीड़िता के परिवार को रहने के लिए अपना दिल्ली स्थित घर ऑफर किया है। उन्होंने इस संबंध में पीड़िता के चाचा से बात भी की है। सिंह ने यह जानकारी ट्वीट कर दी। संजय सिंह ने ट्वीट किया, 'मैं हाथरस पीड़िता के परिवार को दिल्ली स्थित अपने आवास पर साथ रखने को तैयार हूं। उन्हें आदित्यनाथ राज के ख़ौफ़ में रहने की ज़रूरत नहीं है। मैंने गुड़िया के चाचा से फ़ोन पर बात करके अनुरोध किया है।' हाथरस गैंगरेप-मर्डर केस की सीबीआई जांच के बीच पीड़िता के परिवार ने दिल्ली शिफ्ट होने की बात कही थी।
Source: Navbharat Times October 18, 2020 09:00 UTC