Video : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने असम के चाय जनजाति के कलाकारों के साथ किया 'झुमूर' नृत्य - News Summed Up

Video : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने असम के चाय जनजाति के कलाकारों के साथ किया 'झुमूर' नृत्य


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को लखीमपुर में चाय जनजाति के कलाकारों के साथ झुमूर नृत्य किया। मालूम हो कि प्रियंका असम के दो दिवसीय चुनावी दौरे पर हैं। इससे पहले उन्‍होंने गुवाहाटी के कामाख्या देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की।लखीमपुर (असम), एजेंसियां। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को लखीमपुर में चाय जनजाति के कलाकारों के साथ 'झुमूर' नृत्य किया। मालूम हो कि प्रियंका असम के दो दिवसीय चुनावी दौरे पर हैं। इससे पहले उन्‍होंने गुवाहाटी के कामाख्या देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रिंयका (Priyanka Gandhi Vadra) सबसे पहले जलुकबारी इलाके में रुकीं जहां कांग्रेस समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह (Priyanka Gandhi Vadra) नीलाचल हिल्स स्थित शक्ति पीठ के लिए रवाना हो हुईं।#WATCH Assam: Congres General Secretary Priyanka Gandhi Vadra joins in the 'Jhumur' dance of performers from tea tribes, in Lakhimpur. pic.twitter.com/zAbDkSI6KU — ANI (@ANI) March 1, 2021प्रियंका यहां लाल पोशाक में नजर आईं जो शक्ति का प्रतीक माना जाता है। इस मौके पर प्र‍ियंका ने कहा कि मैं काफी समय से कामाख्या देवी मंदिर आना चाहती थी। आज मेरी यह इच्छा पूरी हो गई है। मैंने अपने, अपने परिवार और सबसे अधिक असम के लोगों लिए दुआएं मांगी हैं। मैं ईश्‍वर को धन्‍यवाद अदा करने और उनका आशीर्वाद लेने मंदिर आई हूं जिन्होंने इस जीवन में मुझे बहुत कुछ दिया है। कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रियंका अपर असम में लखीमपुर जाने के लिए हवाईअड्डे रवाना हो गईं।वहीं राहुल गांधी ने कन्याकुमारी में सिसायी मोर्चा संभाला है। उन्‍होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमें नरेंद्र मोदी और आरएसएस का तमिल भाषा, संस्कृति और इतिहास को कुचलना और उसका अपमान करना स्वीकार नहीं है। हमें आरएसएस का अपने देश के लोगों को बांटना स्वीकार नहीं है। राहुल ने यह भी कहा कि किसी बाहरी ताकत के द्वारा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को नियंत्रित नहीं होना चाहिए। केवल तमिलनाडु के लोगों को ही तय करना चाहिए कि कौन यहां का मुख्यमंत्री होगा और उसे क्या काम करना होगा।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran March 01, 2021 10:40 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */