Farming: आज हम देश के किसानों के लिए मौसम के हिसाब से सब्जियों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि किसान किस महीने में कौनसी सब्जी को अपने खेत में उगाए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं... Vegetable Farming: किसान खेती-किसानी से अधिक लाभ कमाने के लिए अपने खेत में कई तरह की फसलों की खेती करते हैं. अप्रैल महीना/ April month: इस महीने में किसान अपने खेत में दो ही तरह की सब्जी की खेती/ Vegetable farming करते हैं. क्योंकि इस महीने में किसान अपने खेत में कई तरह की सब्जियों की खेती कर सकते हैं.
Source: Dainik Jagran February 13, 2024 09:16 UTC