Varanasi top 10 news, 6 January 2026 : सीजन का सबसे ठंडा द‍िन रहा मंगलवार, नौ जनवरी तक स्‍कूलों में अवकाश और रोपवे का गोंडोला ह‍िलने की चर्चा सहि‍त पढ़ें टॉप 10 खबरें - News Summed Up

Varanasi top 10 news, 6 January 2026 : सीजन का सबसे ठंडा द‍िन रहा मंगलवार, नौ जनवरी तक स्‍कूलों में अवकाश और रोपवे का गोंडोला ह‍िलने की चर्चा सहि‍त पढ़ें टॉप 10 खबरें


जागरण संवाददाता, वाराणसी। पूर्वांचल सह‍ित वाराणसी में मंगलवार को सीजन का सबसे ठंडा द‍िन दर्ज क‍िया गया, जबक‍ि बुधवार के ल‍िए मौसम व‍िभाग ने अलर्ट जारी क‍ि‍या है। वहीं स्‍कूलों में नौ जनवरी तक स्‍कूल बंदी की घोषणा की गई है। दूसरी ओर रोपवे के गोंडोला के ह‍िलने को लेकर जागरण डाटकाम की खबर का संज्ञान लेने के बाद रोपवे प्रशासन की ओर से स्‍पष्‍टीकरण जारी क‍िया गया है।वाराणसी की प्रमुख खबरों में भीषण ठंड की वजह से नौ जनवरी तक स्‍कूलों में बंदी की घोषणा, मौसम व‍िभाग ने अलर्ट में क‍िया बदलाव, मंगलवार को सीजन का सबसे ठंडा द‍िन, वाराणसी में रोपवे के गोंडोला का झूलते हुए वीड‍ियो हो रहा वायरल, वाराणसी में एक ही रात दो गांवों के मंदिरों में अराजक तत्वों ने मूर्तियाँ तोड़ीं, बीएचयू ने बतौर राष्ट्रीय समन्वयक आईएनआई, जनवरी-अप्रैल 2026 के लिए स्वयं के 121 पाठ्यक्रम शुरू किये जाने की खबर चर्चा में रही।पूर्वांचल की प्रमुख खबरों में गोरखपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में बम की सूचना, पटना से आजमगढ़ के बीच तेल भंडारण की तलाश में जुटी ओएनजीसी, गाजीपुर में कोडीन कफ सीरप मामले में आरोपी भोला और सर्वांश कोर्ट में पेश, जौनपुर में विवाहिता की मौत के मामले में ससुराल‍ियों पर प्राथमिकी।पढ़ें वाराणसी और पूर्वांचल की टॉप 10 खबरें : वाराणसी में भीषण ठंड की वजह से नौ जनवरी तक स्‍कूलों में बंदी की घोषणा वाराणसी। जनपद में बढ़ती ठंड, घने कोहरे और शीतलहर के कारण जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक बार फि‍र से स्‍कूलों में ठंड की वजह से अवकाश का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देशानुसार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है कि जनपद के सभी प्री-प्राइमरी से कक्षा आठ तक के विद्यालय नौ जनवरी तक तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे।वाराणसी के ल‍िए मौसम व‍िभाग ने अलर्ट में क‍िया बदलाव, घने से घना कोहरा होने की चेतावनी जारी वाराणसी : मौसम वि‍भाग ने मंगलवार को एक बार फ‍िर मौसम का अलर्ट अपडेट जारी क‍िया है। मौसम व‍िभाग की ओर से एक ओर तो मंगलवार को सीजन का सबसे ठंडा द‍िन होने की जानकारी दी गई है तो दूसरी ओर बुधवार को भीषणतम कोहरे का अलर्ट भी है। कोहरे के अलर्ट के साथ ही तापमान में भी कमी का संकेत है। मंगलवार को मौसम वि‍भाग ने पूर्व में ही अलर्ट जारी क‍िया था। वहीं मौसम व‍िभाग ने पूर्व में आठ जनवरी तक का अलर्ट जारी क‍िया था जि‍से अपडेट करते हुए अब नौ जनवरी तक का मंगलवार को कर द‍िया गया है। मौसम व‍िभाग की ओर से जारी अपडेट में बुधवार के ल‍िए रेड अलर्ट है तो बाकी द‍िनों के ल‍िए यलो अलर्ट जारी क‍िया गया है।वाराणसी में मंगलवार को सीजन का सबसे ठंडा द‍िन, 5.5 डि‍ग्री तक जा पहुंचा पारा, मौसम व‍िभाग ने भी चेताया वाराणसी : पूर्वांचल में मौसम का रुख मंगलवार की सुबह काफी तल्‍ख रहा। सुबह वातावरण में गलन का प्रकोप अध‍िक रहा और तड़के तापमान 5.5 ड‍िग्री तक जा पहुंचा। यह तापमान इस सीजन का सबसे कम तापमान है। इस ल‍िहाज से मंगलवार का द‍िन काफी गलन भरा सा‍ब‍ित हुआ। हालांक‍ि वाराणसी में सुबह आठ बजे तक कोहरा पूरी तरह से छंटने के बाद सूरज ने भी दर्शन द‍िए तो लोगों ने राहत की तलाश शुरू कर दी। अलाव सेंकने वाले लोग धूप सेंकते नजर आए। मंगलवार की सुबह कोहरे में ल‍िपटी रही, कोहरा सघन स‍िर्फ अंचलों में ही रहा और शहर में कोहरा अध‍िक प्रभावी नहीं हो सका। हालांकि‍ धूप ख‍िलने के साथ ही गलन में भी काफी राहत म‍ि‍ली।वाराणसी में रोपवे के गोंडोला का झूलते हुए वीड‍ियो हो रहा वायरल, रोपवे प्रबंधन ने बताया 'काफी सुरक्ष‍ित' वाराणसी : देश की पहली शहरी रोपवे पर‍ियोजना पूरी होने के कगार पर है, माना जा रहा है क‍ि इसी वर्ष कुछ माह में ही इसे आम जनता के ल‍िए चालू कर द‍िया जाएगा। लेकि‍न इसके शुरुआत के पूर्व ही ह‍िचकोले खाता गोंडोला चर्चा में आ गया है। मंगलवार को कई सोशल मीड‍िया प्रोफाइल से तेज हवा में झूलते गोंड़ोला का वीड‍ियो चर्चा में बना हुआ है। हालांक‍ि रोपवे प्रबंधन की ओर से इसे जांच का ह‍िस्‍सा बताते हुए सबसे सुरक्ष‍ित सफर के अनुकूल बताया है। दूसरी ओर लोग अपने प्रोफाइल पर इस झूलते हुए गोंडोला का वीड‍ियो साझा कर इसके चुनौतीपूर्ण सफर को लेकर कयास लगा रहे हैं। वायरल हो रहे वीड‍ियो को बनाने वाले की आवाज भी है ज‍िसमें आठ सौ करोड़ की पर‍ियोजना के इस तरीके से बीच हवा में झूलने को लेकर आम लोगों के मन में दहशत की बात भी है।वाराणसी में एक ही रात दो गांवों के मंदिरों में अराजक तत्वों ने मूर्तियाँ तोड़ीं, क्षेत्र में तनाव वाराणसी : क्षेत्र में एक ही रात के भीतर दो गांवों के मंदिरों में अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा मूर्तियाँ तोड़े जाने की घटना ने क्षेत्र में आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम मुनारी (पटेल नगर) में स्थित मंदिर से हनुमान जी की मूर्ति को अराजक तत्वों ने बाहर निकालकर कई टुकड़ों में क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं दूसरी घटना बगल के ग्राम लटौनी की है, जहाँ मंदिर में स्थापित शंकर जी एवं श्रीकृष्ण भगवान की मूर्तियों को भी तोड़ दिया गया। दोनों घटनाएँ एक ही रात को अंजाम दी गईं, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।बीएचयू ने बतौर राष्ट्रीय समन्वयक आईएनआई, जनवरी-अप्रैल 2026 के लिए स्वयं के 121 पाठ्यक्रम शुरू किये वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने जनवरी-अप्रैल 2026 सत्र के लिए 121 क्रेडिट-रेडी आईएनआई-स्वयं पाठ्यक्रमों की शुरुआत की है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत आईएनआई-स्वयं डोमेन के लिए बीएचयू का यह पहला सेमेस्टर है। इस सत्र की पाठ्यक्रम सूची में तीन प्रमुख विश्वविद्यालयों को एक डिजिटल प्लेटफार्म पर लाया गया है, जिसमें बीएचयू के साथ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू) भी शामिल हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अकादमिक और पेशेवर दोनों तरह से लाभ पहुंच


Source: NDTV January 07, 2026 10:27 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */