Varanasi news: घने कोहरे से 30 विमान रद, कई लेट - News Summed Up

Varanasi news: घने कोहरे से 30 विमान रद, कई लेट


वाराणसी (ब्यूरो)। घने कोहरे और कम दृश्यता के चलते शुक्रवार को 30 उड़ानें रद रहने के साथ कई विलंबित रहीं। इसके चलते विमान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मुंबई समेत अन्य शहरों को जाने वाले यात्री दो दिन से बनारस में फंसे हैं। कई यात्री दूसरे साधन से या सड़क मार्ग से अपने गंतव्य को निकल गए। हालांकि, विमानन कंपनियां अपने वेबसाइट और एप के जरिए यात्रियों को सूचना देती रही। साथ ही अपील की कि वे घर से निकलने से पहले विभाग के वेबसाइट और एप को जरूर देखें जिससे उन्हें परेशानी नहीं हो। विमानों का संचालन सुबह नौ से शाम सात बजे तक ही हो सका। पहला विमान काठमांडू से वाराणसी एक घंटे की देरी से सुबह नौ बजे पहुंचा।इंडिगो विमान से एयरपोर्ट पहुंची महिला विमान यात्री बरीन फातिमा ने बताया कि बुधवार को मैं लंदन से निकली थी और दस घंटे में गुरुवार को दिल्ली पहुंची। दिल्ली से वाराणसी की मेरी फ्लाइट थी लेकिन वाराणसी में हवाई क्षेत्र में पहुंचने और खराब मौसम होने के कारण फ्लाइट को कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया, फिर कोलकाता में फ्यूल लेने के बाद विमान वापस दिल्ली लौट गया। दिल्ली में हम अपने रिश्तेदार के घर रुकी और फिर शुक्रवार को दिल्ली से शाम चार बजे वाराणसी पहुंचीं। गुरुवार को बलिया से मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे मोहम्मद जुबैर ने बताया कि गुरुवार को मुझे अकासा एयर के विमान से मुंबई जाना था। मैं बलिया से कार बुक कर वाराणसी पहुंचा तो पता चला कि मेरी फ्लाइट कैंसिल है। मुझे टिकट रिफंड तो मिला लेकिन मुझे एयरपोर्ट के बाहर होटल में खुद के खर्चे से रुकना पड़ा। शुक्रवार को भी मैं एयरपोर्ट पहुंचा और टिकट लेने की कोशिश की लेकिन सभी विमान फुल थे। ऐसे में टिकट नहीं मिला। अब शनिवार को वाया दिल्ली कनेक्टिंग विमान से टिकट बुक किया है। गुरुवार को अहमदाबाद जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे पिंडरा के रिजवान पठान ने बताया कि मैं कैंसर पीड़ित हूं। डाक्टर को दिखाने के लिए जाना था लेकिन एयरपोर्ट पहुंचा तो पता चला कि फ्लाइट कैंसिल है, फिर मैंने शुक्रवार का टिकट बुक किया तो पता चला कि आज भी फ्लाइट कैंसिल है। अब लखनऊ से अहमदाबाद के लिए टिकट बुक कराया है. ----------कोहरे के चलते दो ट्रेनें निरस्त, विभूति एक्सप्रेस 13 घंटे विलंबितकोहरे के चलते प्रभावित गाड़ी संख्या - 14213/14 वाराणसी - बहराइच एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या - 15160 सारनाथ एक्सप्रेस शुक्रवार को निरस्त रही। वहीं, कैंट, बनारस, वाराणसी सिटी और काशी स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। इनमें शामिल हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस सर्वाधिक 13 घंटे तक विलंबित रही। सेमी हाईस्पीड गाड़ी संख्या - 22435 नई दिल्ली- वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस भी 1.45 घंटे की देरी से पहुंची। इधर, राजगीर-हरिद्वार फेयर स्पेशल 11 घंटे, बठिंडा-बलूरघाट फरक्का एक्सप्रेस नौ घंटे, नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 8.50 घंटे, प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस आठ घंटे एवं गोमतीनगर-एसएमवीटी बेंगलुरु फेयर स्पेशल 7.45 घंटे की देरी से गुजरी। चंडीगढ़-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस पांच घंटे, नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3.50 घंटे, नई दिल्ली-बनारस शिवगंगा एक्सप्रेस 3.45 घंटे, अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल 3.30 घंटे और जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस 3.30 घंटे, दादर सेंट्रल-गोरखपुर स्पेशल 3.15 घंटे और जंमूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से पहुंची.


Source: Dainik Jagran December 19, 2025 18:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */