और पढ़ेंTrending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएंउपजिलाधिकारी लालगंज राजकुमार बैठा ने मतदाता सूची के शुद्धिकरण को लेकर आम नागरिकों से सक्रिय सहभागिता की अपील की है। उन्होंने बताया कि रविवार को प्रत्येक मतदान बूथ पर बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा निर्वाचक नामावली पढ़कर सुनाई जाएगी। उपजिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने-अपने बूथ पर पहुंच मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें। यह प्रक्रिया सुबह 11 बजे से सायं चार बजे तक चलेगी। यदि किसी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, तो वह घोषणा पत्र के साथ फॉर्म–6 भरकर संबंधित बीएलओ को जमा कर सकता है अथवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकता है। वहीं, मतदाता सूची में अंकित प्रविष्टि में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर फॉर्म–8 भरकर संशोधन कराया जा सकता है।
Source: NDTV January 17, 2026 18:38 UTC