Vande Bharat Express ने कंप्लीट की 1 लाख किमी की दौड़, 5 स्टार होटल से दिया जाता है खाना - News Summed Up

Vande Bharat Express ने कंप्लीट की 1 लाख किमी की दौड़, 5 स्टार होटल से दिया जाता है खाना


Vande Bharat Express ने कंप्लीट की 1 लाख किमी की दौड़, 5 स्टार होटल से दिया जाता है खानानई दिल्ली, आइएएनएस। स्वदेश निर्मित वंदे भारत एक्सप्रेस ने एक लाख किलोमीटर की दौड़ पूरी कर ली है। ये ट्रेन किसी भी दिन कैंसिल नहीं हुई। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी आइएएनएस को बताया, '15 फरवरी को नई दिल्ली से वाराणसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई वंदे भारत एक्सप्रेस, पिछले तीन महीनों में एक भी दिन रद्द नहीं हुई, ट्रेन ने बुधवार को एक लाख किलोमीटर कवर कर लिए है'। हालांकि आपको बता दें कि ट्रेन को पहले दिन(15 फरवरी) ही वाराणसी से वापसी की यात्रा के दौरान कानपुर के पास खराबी का सामना करना पड़ा था।जानकारी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस, जो 17 फरवरी को पहली बार व्यावसायिक रूप से दौड़ी थी, वो अब जल्द ही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों को रिप्लेस करेगी। हाई-स्पीड ट्रेन का निर्माण चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा कराया जा रहा है।चमचमाती नीली नाक वाली ट्रेन हाई-स्पीड ऑन-बोर्ड वाईफाई, जीपीएस-आधारित यात्री सूचना प्रणाली, टच-फ्री बायो-वैक्यूम शौचालय, एलईडी लाइटिंग, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और टेम्परेचर के हिसाब से क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी दिय गया है।क्या हैं ट्रेन की खासियत- वंदे भारत एक्सप्रेस अधिकतम 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है।- इस ट्रेन में पैसेंजर्स को शताब्दी ट्रेन से बेहतर सुविधाएं मिलती है।- इसमें 16 एसी कोच है, जिसमें दो एक्जीक्यूटिव कैटेगरी के होंगे। इसमें कुल 1128 पैसेंजर सवार हो सकते हैं।- यह ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच दौड़ लगा रही है।क्या है ट्रेन की टाइमिंगवंदे भारत एक्सप्रेस सुबह छह बजे राजधानी दिल्ली से रवाना होकर और दोपहर दो बजे वाराणसी पहुंचेती है। उसी दिन यह वाराणसी से तीन बजे निकलकर और रात 11 बजे दिल्ली पहुंच जाती है। बता दें कि सोमवार और गुरुवार को छोड़कर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह के बाकी पांचों दिन चलती है।ये है ट्रेन का किरायानई दिल्ली से वाराणसी तक के लिए एसी चेयरकार का किराया 1850 रुपये की जगह 1760 रुपये कर दिया गया है, वहीं एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 3520 रुपये से घटाकर 3310 रुपये किया गया है।ट्रेन में क्या-क्या मिलेगा खाने में1. मॉर्निग टीचाय, कॉफी या ग्रीन टीपैक ऑफ 2 डाइजेस्टिव बिस्किट2. ब्रेकफास्टचाय, कॉफी या जूसडोनटक्रोइसैनब्रूसकेटावेजिटेबल क्यूचवेजीटेबल कटलेट या ऑमलेट3. लंच और डिनरपुलावदालपनीर या बोनलेस चिकनसूखी सब्जीरोटी या पराठाअचारगुलाब जामुन4. इवनिंग टीवेजीटेरियन बेक्डसमोसाटिकियास्वीट पॉपकॉर्न (पेटू)अमूल लस्सी/चाय/ कॉफीकहां क्या मिलेगा-दोपहर का भोजन प्रयागराज के पिंड बलूची रेस्टोरेंट से दिया जाता है।-रात का खाना कानपुर के 5 स्टार होटल लैंडमार्क के रेस्टोरेंट से दिया जाता है।-वाराणसी से दिल्ली और दिल्ली से वाराणसी के सफर में इंक्लूड होगा भोजन।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Nitin Arora


Source: Dainik Jagran May 16, 2019 09:44 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */