प्रसिद्ध टीवी कलाकार वैभवी उपाध्याय का मंगलवार सुबह निधन हो गया। बता दें कि 'साराभाई वर्सेस साराभाई' शो में वैभवी उपाध्याय ने जैस्मीन का किरदार निभाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वैभवी की मृत्यु हिमाचल प्रदेश में एक कार दुर्घटना में हो गई है। वैभवी की उम्र अभी सिर्फ 32 वर्ष ही थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वैभवी के चंडीगढ़ में रहने वाले परिवार वैभवी का शव लेकर मुंबई आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री का अंतिम संस्कार बुधवार सुबह 11 बजे मुंबई में संपन्न होगा। वैभवी के निधन से न सिर्फ उनके चाहने वाले बल्कि पूरा टीवी जगत शोक में है।खाई में जा गिरी कारबता दें कि एक्ट्रेस वैभवी के कार की दूर्घटना सोमवार को कुल्लू के बंजार में हुई थी। दूर्घटना में अभिनेत्री की मौत होई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वैभवी अपने मंगेतर के साथ कार में तीर्थन घाटी घुमने जा रही थीं। तभी एक मोड़ पर कार ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद कार खाई में जा गिरी। इस भयावह दूर्घटना में अभिनेत्री वैभवी की मौत हो गई। आपको बता दें कि साराभाई वर्सेज साराभाई टेक-2 शो में वैभवी के साथ काम कर चुके निर्माता-अभिनेता जेडी मजेठिया वे वैभवी के निधन की जानकारी साझी की है।इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट में जेडी मजेठिया ने अपने पोस्ट में लिखा कि जीवन बहुत अप्रत्याशित है। एक बहुत अच्छी अभिनेत्री प्रिय मित्र वैभवी उपाध्याय जो साराभाई बनाम साराभाई की 'जैस्मीन' के रूप में जानी जाती हैं, का निधन हो गया। वह उत्तर में एक दुर्घटना का शिकार हो गईं। मजेठिया ने आगे अपने पोस्ट में लिखा कि परिजन कल (बुधवार) सुबह करीब 11 बजे अंतिम संस्कार के लिए उसके शव को मुंबई लाएंगे। मजेठिया ने वैभवी के आत्मा की शांति के प्रार्थना करते हुए लिखा कि वैभवी की आत्मा को शांति मिले।फिल्म छपाक में वैभवी ने किया है काममीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि 2020 में प्रसिद्ध एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक और 2023 में आई फिल्म तिमिर में वैभवी नजर आईं थी। इसके साथ साथ अभिनेत्री का गुजराती थिएटर सर्किट में बहुत प्रदिस्ध रही हैं। आपको बता दें कि टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' के अलावा वैभवी उपाध्याय ने 'क्या कसूर है अमला का' के साथ-साथ डिजिटल सीरीज 'प्लीज फाइंड अटैच्ड' में भी शानदार कार्य किया है।
Source: Dainik Bhaskar May 24, 2023 07:02 UTC