रायपुर। भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ का नया सीएम बनाने की घोषणा के बाद उनके घर में खुशी का माहौल है। उनकी माता बिंदेश्वरी बघेल का कहना है कि मैं इस बात का वर्णन कैसे करूं की मैं कितनी खुश हूं, कुछ चीजों को शब्दों में नहीं कहा जा सकता। जब 1980 में भूपेश ने राजनीति का रूख किया था, तो उनकी माता ने कहा था या तो तुम पढ़ाई कर लो या राजनीति। उनकी दो बहनें इंजीनियर थीं, लेकिन भूपेश का मन पढ़ाई में नहीं था।उनकी माता ने कहा कि उस समय भूपेश ने अपने पिताजी और परिवार को यह भरोसा दिलाया था कि एक दिन सीएम बनकर दिखाऊंगा और आज उन्होंने यह वादा पूरा करके दिखाया। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली जाने से पहले भूपेश ने मेरे पैर छूकर आशीर्वाद लिया था और कह रहे थे कि मैं सीएम बनकर दिखाऊंगा। बिंदेश्वरी बघेल कहती हैं कि छत्तीसगढ़ में किसानों और गरीब लोगों के लिए बहुत काम करने की जरूरत है। रमन सरकार के द्वारा चलाई गई एक रुपए में चावल की योजना चकनाचूर हो गई थी। मुझे पूरा विश्वास हैं कि भूपेश जनता के भरोसे पर खरा उतरेंगे।Posted By: Prashant Pandey
Source: Dainik Jagran December 16, 2018 08:48 UTC