VIDEO: 5 स्टार होटल के टॉयलेट में घुसा पूर्व BSP सांसद का बेटा, लड़की पर तानी पिस्टल - News Summed Up

VIDEO: 5 स्टार होटल के टॉयलेट में घुसा पूर्व BSP सांसद का बेटा, लड़की पर तानी पिस्टल


नई दिल्ली (जेेएनएन)। उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पूर्व सांसद राकेश पांडे्य के बेटे आशीष पांडे्य द्वारा दिल्ली में एक फाइव स्टार होटल हयात रिजेंसी के बाहर पिस्टल लहराने का सनसनीखेज मामला गरमा गया है। दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस से संपर्क कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं और इस कड़ी में दिल्ली पुलिस ने लुक आउट नोटिस भी जारी कर दिया है।बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो कानून व्यवस्था की पोल भी खोल रहा है। पूरी वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं युवक आशीष पांडे्य जिस कार से आया था, उस कार के अंदर बैठे किसी युवक या युवती ने भी मोबाइल से वीडियो बनाई।वीडियो में धमकी देने वाले युवक गालियां देते हुए नजर आ रहा है। वहीं उसने स्वयं को लखनऊ का रहने वाला बताया है। यह वीडियो 14 अक्तूबर की रात का बताया जा रहा है। पिस्टल दिखाकर कपल को धमकाने वाला और खुलेआम गालियां देने वाला युवक अकबरपुर से पूर्व बसपा सांसद राकेश पांडे का बेटा आशीष है।वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी पिस्टल निकाल कर एक लड़की के पास जाता है और उसे धमकी देता है। वहीं उसके साथ जो युवक है, उसे गालियां देने के साथ धमकी भी दे रहा है। इस दौरान एक दो लोग उसका बीच बचाव करते हैं। मौके पर उसके साथ एक लड़की भी होती है। जो किसी तरह उसे मनाकर गाड़ी में ले आती है।गाड़ी में बैठने के बाद युवक फिर से बाहर निकलने का प्रयास करता है। इस दौरान युवक के साथ कार में मौजूद युवतियां भी खूब गालियां देती हैं। वहीं कार में बैठा एक युवक उसे बार-बार समझाने का प्रयास करता नजर आ रहा है। फिलहाल आरके पुरम थाने में मामला दर्ज किया गया है।लेडीज टॉयलेट में घुस गया था पूर्व सांसद का बेटाबताया जा रहा है कि जानकारी मिली है कि पूर्व सांसद का बेटा नशे की हालत में था और होटल के महिला शौचालय में घुस गया था। इसका वहां मौजूद एक लड़की ने विरोध किया। इस पर पूर्व सांसद का बेटा आपा खो बैठा। होटल से बाहर आते ही पूर्व सांसद के बेटे ने अपनी गाड़ी से पिस्टल निकाली और उस लड़की को धमकी देने लगा। होटल मैनेजर की तरफ से दर्ज की गई शिकायत के अनुसार वीडियो 13 अक्टूबर की रात का है। पुलिस आरके पुरम थाना पुलिस फिलहाल आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।वहीं, स्पेशल ज्वाइंट सीपी (दिल्ली पुलिस) के मुताबिक, हमने होटल प्रबंधन से जवाब मांगा है कि उन्होंने इस बाबत पुलिस में रिपोर्ट क्यों नहीं दर्ज कराई। होटल प्रबंधन से भी इस संबंध में पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है। वीडियो में होटल स्टाफ भी आरोपी युवक को समझाते और बीच-बचाव करते नजर आ रहे हैं। बावजूद होटल प्रबंधन की तरफ से पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी। ऐसे में होटल प्रबंधन की भी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।उधर, दिल्ली पुलिस की गुजारिश के बाद लखनऊ पुलिस आरोपित आशीष पांडे्य की गिरफ्तारी के लिए उसके आवास पर पहुंच चुकी है। हालांकि, यह नहीं पता चल पाया है कि आशीष घर पर है या फिर फरार है? इससे पहले वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शुरुआती जांच कर आरोपित पूर्व सांसद के आरोपित बेटे के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस के मुताबिक, हयात होटल के बाहर गैरकानूनी ढंग से पिस्टल लहराने का मामला इस शनिवार यानी 13 अक्टूबर का है।इसका वीडियो वायरल होने के बाद आरोपित लखनऊ भाग गया। आरकेपुरम थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और दिल्ली पुलिस की टीम उसकी तलाश में लखनऊ रवाना हो चुकी है।वायरल वीडियो के मुताबिक, उस समय आशीष के साथ कार के अंदर तीन लड़कियां भी बैठी नजर आ रही हैं। जो उसको काबू करने की कोशिश कर रही हैं। इस वीडियो में कार में बैठी लड़कियां भी आशीष के साथ भद्दी-भद्दी गालियां बक रही हैं। इस गंभीर प्रकरण के कुछ देर बाद आशीष आसानी से अपनी कार में बैठकर होटल से बाहर निकल जाता है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अभी तक किसी इस मामले में होटल स्टाफ या फिर पिस्टल वाले आशीष के गुस्से का शिकार बने दंपती ने पुलिस को कोई शिकायत नही दी है।आशीष 14 अक्टूबर की रात तीन लड़की दोस्तों के साथ होटल गया था, जहां पर ये घटना हुई। आशीष पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आशीष जिस शख्स को बंदूक से डरा रहा है उसके साथ जो महिला है वह वॉशरूम में गई थी। आशीष नशे में लेडीज़ वॉशरूम में घुस गया था जिसका उस लड़की ने विरोध किया। इसी बात से खुंदक में आकर आशीष ने उन पर पिस्टल लहरा दी। इस पूरी घटना के दौरान होटल के गार्ड सिर्फ वहां चुपचाप खड़े रहे।आशीष लगातार बंदूक लहराते हुए कपल को धमका ही रहा था कि इतने में एक अन्य व्यक्ति ने आकर बीच बचाव किया और समझा-बुझाकर उन्हें गाड़ी में बैठाया। दिल्ली के पांच सितारा होटल में गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इस वीडियो में एक युवक महिला को पिस्टल के बल पर धमकाता नजर आ रहा है। इस वीडियो में होटल के सुरक्षाकर्मी तमानबीन खड़े दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान वहां पहुंचे कुछ लोगों के बीच-बचाव के बाद आशीष अपनी कार मे वापस आकर बैठ गया, लेकिन उसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ और आरोपी शख्स कपल को ना सिर्फ गंदी गलियां दीं बल्कि अगले दिन देख लेने की धमकी भी दी।होटल के बाहर खड़े सभी युवक संपन्न परिवारों से बताए जा रहे हैं। घटना के दौरान वहां पर कुछ युवतियां भी मौजूद थीं। इस दौरान एक युवक आशीष पांडेय को समझाता भी नजर आ रहा है।निरस्त हो सकता है लाइसेंसपुलिस के अनुसार अगर आरोपी युवक ने लाइसेंसी हथियार का इस्तेमाल किया होगा तो उसका लाइसेंस निरस्त कराने की कार्रवाई की जा सकती है। अगर हथियार अवैध हुआ तो युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत संगीन कार्रवाई हो सकती है। युवक की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट होगा कि पिस्टल वैध थी या अवैध।यह भी पढ़ेंः CCTV फुटेज ने खोलीं जज के बेटे-पत्नी पर हमले की कड़ियां, वजह भी आई सामने! यह भी पढ़ेंः दिल दहला देगी इस ल


Source: Dainik Jagran October 16, 2018 04:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...