Hindi NewsLocalMpIndoreFour Overturned While Rubbing The Car 100 Meters, The Air Bag Saved All The LivesVIDEO, 160 KMH की स्पीड में पलटी कार: इंदौर में कार के एयर बैग का चमत्कार, तूफानी रफ्तार के बाद भी बच गए चारों सवारइंदौर एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड में दौड़ रही मारुति ब्रेजा कार ब्रिज से उतरते ही अनियंत्रित होकर पलट गई। 100 मीटर में ही 4 पलटी खाकर डिवाइडर पार कर दूसरी साइड में आ गई। कार में दो युवक और दो युवतियां थे, जो रात में घूमने निकले थे। हादसे में चारों जख्मी हुए हैं। इतने भीषण हादसे के बाद भी कार के एयर बैग ने सवार चारों लोगों की जान बचा ली।बाणगंगा थाने के SI स्वराज डाबी के अनुसार, यह भीषण हादसा सोमवार रात 9 बजे सुपर कॉरिडोर पर हुआ। घटना के वक्त कार में प्रखर, मनीष पंचोली, तनिष जैन और उनकी सहेली तनिष्का थे। कार तनिष जैन चला रहा था।घायल प्रखर पंचोली (बाएं) और कनिष्क जैन।प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि वे कार तूफानी रफ्तार से चला रहे थे। कार 160 से ज्यादा की स्पीड में थी। सुपर कॉरिडोर ब्रिज उतरते ही कार अचानक असंतुलित हुई। तनिष उसे संभाल नहीं पाया और राइट साइड की तरफ कार ने टर्न लिया। कार 100 मीटर तक रगड़ाते हुए चार पलटी खाई। फिर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ जाकर रुकी। गनीमत रही कि सामने वाली साइड से कोई बड़ा वाहन नहीं आ रहा था।स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचायाहादसे के वक्त वहां से निकल रहे प्रत्यक्षदर्शी सचिन शर्मा ने बताया कि वे घटना देख सहम गए। पहले तो लगा कि कार में अब कोई नहीं बचेगा, लेकिन किस्मत अच्छी थी। हादसे के बाद तनिष्का को कम, बाकी सभी को गंभीर चोटें आई। लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचवाया।
Source: Dainik Bhaskar June 15, 2021 03:22 UTC